हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
कर्कः
यह सप्ताह मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा राशि में शुक्र और मंगल की युति के कारण उतार-चढ़ाव रहेगा. यह सप्ताह आपको संभलकर रहने और आत्मनियंत्रण वाला है. किसी कार्य को लेकर कोई चिंता या अज्ञात भय हो सकता है. आर्थिक पक्ष में अचानक तेजी तो अचानक मंदी दिखने लगेगी इससे मानसिक रूप से आप थोड़े परेशान होंगे. कोई विवाद की आशंका है. इससे जरूर बचना है हर हाल में. सप्ताह के मध्य में संतान पक्ष को लेकर कोई चिंता हो सकती है. खर्च की अधिकता की भी आशंका है. व्यापार का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को संभलकर रहने की जरूरत है. जरा सी असावधानी या टालमटोल से अधिकारी वर्ग नाराज हो सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए परिश्रम का समय है. उन्हें सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ेगा लेकिन सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों को कोई नया निर्णय करना है तो गुरूजनों और बड़े लोगों के परामर्श से करें. राजनीतिज्ञों के लिए समय मानहानि का है. अपने कार्यों में थोड़ी सावधानी रखें. सप्ताह के अंत में चोट-चपेट की आशंका भी है. वाहन आदि चलाने में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. सप्ताह के अंत में किसी को पैसा देने से बचें, उसकी वापसी संदिग्ध हो जाएगी. परिजनों के साथ समय बिताने का काफी अवसर मिलेगा और यही अच्छा है. ज्यादा से ज्यादा समय घऱ में और परिजनों के साथ मेल-व्यवहार बनाने में लगाएं. घर के बाहर तो मौन धारण कर लें. दांपत्य जीवन सुखमय बीतेगा. प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी. रक्तचाप, शुगर, पेट और सिरदर्द की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए गाय के दूध से रोज नहीं तो कम से कम सोमवार को तो शिवजी का अभिषेक अवश्य करें. विद्यार्थियों को विद्याप्राप्ति मंत्र का जप करना चाहिए. मंत्र के लिए Mahadev Shiv Shambhu एप्पस देखें.
सिंहः
यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. सूर्य और गुरू की युति के कारण आपका आत्मबल तो बढ़ा रहेगा. रूके हुए कार्य पूरे होने शुरू हो सकते हैं. कार्यों में गति आ जाएगी लेकिन चंद्रमा के चतुर्थ भाव में होने के कारण तनाव भी झेलना पड़ेगा. ऐसा कोई कार्य न करें जिससे नकारात्मक भाव आ सकते हैं क्योंकि इस सप्ताह आपमें नकरात्मकता बढ़ेगी. जब भी समय मिले मंदिर या सत्संग आदि सुनने में बिताएं. सप्ताह के मध्य से स्थिति आपके पक्ष में होगी. संपत्ति से जुड़े कार्य होंगे या लाभ होगा. व्यापार और प्रोफेशनल कार्यों में लाभ होगा. आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. संतान पक्ष से कोई प्रसन्नता की बात हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल है. विद्यार्थियों के लिए समय परिश्रम करने का है. ईमानदारी से मेहनत करें, बात बनेगी. आलस्य आपको घेरेगा. उससे संघर्ष करना होगा. आपको क्रोध पर विशेष रूप से नियंत्रण करना पड़ेगा. धन का आगमन अच्छा हो सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. प्रेम में अपयश की आशंका है. इसलिए थोड़ा संभलकर रहें. पेट, दांत, त्वचा और मानसिक तनाव की समस्या सता सकती है. शिव-पार्वतीजी की नियमित पूजा करें. शिव-पार्वतीजी के कार्यसिद्धि मंत्र का नियमित जप करें. सूर्य को भी जल दें. मंत्र के लिए Mahadev Shiv Shambhu एप्पस देखें.
कन्याः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. आर्थिक-सामाजिक सभी दृष्टि से उत्तम फलदायक रहेगा. राशि में बुध का प्रवेश होने से और राहु और बुध के साथ-साथ होने से कार्यों में गति आएगी. चंद्रमा राशि से तृतीय भाव में है. इसलिए पूर्व की भांति यह सप्ताह भी प्रसन्नता से भरा रहेगा. सप्ताह के मध्य में धन का आगमन तेज होगाय या अचानक कहीं से कोई धनलाभ हो सकता है. प्रोफेशन व्यापार आदि में उन्नति होगी. सत्ता-शासन के सहयोग से कार्य बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय अच्छा है. अधिकारियों के साथ आपका तालमेल सुधरेगा. विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा है. इस समय को हाथ से जाने न दें. राशि से बारहवें सूर्य और गुरू कुछ मन को विचलित करते रहेंगे लेकिन इससे ज्यादा परेशान होने की बात नहीं. बीच-बीच में कुछ मामूली परेशानियां खड़े करेंगे. खासकर स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी, विशेषकर आंख की कोई परेशानी हो सकती है. आपके सभी कार्य बनते रहेंगे. जो बाधाएं आएंगी भी उनका निवारण भी होता चला जाएगा. सप्ताह के अंत में यात्रा का योग है. अचानक धन का लाभ भी हो सकता है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. पेट दर्द, ज्वर, सरदर्द और आंख की तकलीफ की आशंका है. अशुभ प्रभावों का नाश करने के लिए शिवजी को जल एवं बेलपत्र चढ़ावें, चंदन लगावें. माता पार्वती की कार्यसिद्धि मंत्र का नियमित जप करें. मंत्र के लिए Mahadev Shiv Shambhu एप्पस देखें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- किस राशि के लड़कों के लिए किस राशि विशेष की लड़की साबित होती हैं ज्यादा लकी- ज्योतिषीय अनुमान
what about doing own business.