[sc:fb]
शुकी अपने पति से विछोह सहन नहीं कर पा रही थी. उसने सीता को कहा- आप मुझे पति से अलग न करें. मैं आपको शाप दे दूंगी.
सीता हंसने लगीं. उन्होंने कहा- शाप देना है तो दे दो. राजकुमारी को पक्षी के शाप से क्या बिगड़ेगा.
शुकी ने शाप दिया- एक गर्भवती को जिस तरह तुम उसके पति से दूर कर रही हो उसी तरह तुम जब गर्भवती रहोगी तो तुम्हें पति का बिछोह सहना पड़ेगा. शाप देकर शुकी ने प्राण त्याग दिए.
पत्नी को मरता देख शुक क्रोध में बोला- अपनी पत्नी के वचन सत्य करने के लिए मैं ईश्वर को प्रसन्न कर श्रीराम के नगर में जन्म लूंगा और अपनी पत्नी का शाप सत्य कराने का माध्यम बनूंगा.
वही शुक(तोता) अयोध्या का धोबी बना जिसने झूठा लांछन लगाकर श्रीराम को इस बात के लिए विवश किया कि वह सीता को अपने महल से निष्काषित कर दें.
ये भी पढ़ें-
जब शिवजी ने धरा कामदेव सा रूप, दारूवन में उपस्थित मुनियों की स्त्रियाँ भी हो गयी मोहित
तलाक, वैध्वय बाँझपन दोष आदि अपशकुनों व अविवाहिताओं के विवाह की बाधा मिटाता है यह व्रत
पार्वतीजी की माता मेना को मिला था एक शाप: जानिए शाप कैसे बन गया वरदान
हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. फेसबुक पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा. https://www.facebook.com/PrabhuSharanam कथा पसंद आने पर हमारे फेसबुक पोस्ट से यह कथा जरुर शेयर करें.