January 29, 2026

दशरथ ने अपने दामाद ऋंगी से कराया था पुत्रेष्ठि यज्ञः दशरथ पुत्री शांता की प्रचलित कथा

ram dasharath
व्रत त्यौहार सम्बंधित जानकारियों एवं लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् ऐप्प डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

राजा दशरथ ने राजकुमारी कौशल्या से विवाह किया और उनकी एक पुत्री हुई शांता. अंगदेश के राजा चित्ररथ जिनका नाम रोमपद भी था दशरथ के घनिष्ट मित्र थे. रोमपद की पत्नी वर्षिणी कौशल्या की बहन लगती थीं.

रोमपद निःसंतान थे. वह राजा दशरथ से मिलने आए और हंसी-हंसी में में दशरथ से उनकी बेटी को मांग लिया. रघुवंशी होने के कारण दशरथ ने वह वचन निभाया और शांता को रोमपद को दे दिया.

रोमपद और वर्षिणी ने शांता का पालन-पालन पोषण किया. शांता का विवाह विभाण्क ऋषि के पुत्र ऋष्यशृंग जिन्हें ऋंगी भी कहा जाता है से हुआ. ऋंगी का जन्म हिरणी के गर्भ से हुआ था.

विभाण्डक परम तेजस्वी ऋषि थे जो कठोर तप किया करते थे. एक दिन विभाण्डक नदी में स्नान कर रहे थे. तभी नदी में ही उनका वीर्यपात हो गया. पास में जल पी रही एक हिरणी ने उस जल को पी लिया और गर्भवती हो गई.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  एक बालक की बचाने को जान, पार्वती ने किया तप का फल ग्राह को दानः महादेव ने विवाह से पूर्व ली पार्वती की परीक्षा
Share: