धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
योगीश्वर कृष्ण विग्रह- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए
भगवान श्रीकृष्ण का ऐसा स्वरूप जिसमें वह एक रथ पर अर्जुन को गीता का उपदेश करते हैं ऐसे स्वरूप का ध्यान करें. भगवान के ऐसे चित्र या मूर्ति को पीले रंग के गोटेदार वस्त्र पर स्थापित करें. धूप दीप पुष्प आदि चढ़ाकर, पुष्प अर्पित करें. प्रसाद में मीठे पदार्थ अर्पित करें. पीले रंग के आसन पर बैठ कर चन्दन की माला से मंत्र का जाप करें.
मंत्र- ॐ ह्रौं ह्रौं ह्रौं हुं कृष्णाय नम:
मंत्र जाप के बाद भगवान् को दूध के छीटे दें.
सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् धर्मप्रचार के लिए बना है, एकदम फ्री है.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
घोर विपदाओं में घिरे हों तो नाश के लिए करें इस विग्रह का ध्यान… अगले पेज पर.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.