Wednesday, April 2, 2025
Home About Us

About Us

जिनकी अध्यात्म में रुचि है, उनके लिए इंटरनेट जगत पर एक मंदिर ही है, प्रभु शरणम्. इसे चलाने वाले न तो कोई साधु-संन्यासी हैं, न कोई आश्रम या संस्था. मैं भी आपकी तरह एक सामान्य भगवद्भक्त हूं, एक जिज्ञासु हूं जो सनातन ग्रंथों में अंकित अक्षरों में ईश्वर की बात ढूंढने का प्रयास करता है. फिर अपनी समझ के अनुसार उसे प्रस्तुत कर देता है. इसमें मेरा कुछ है ही नहीं. क्या सनातन कार्य का दायित्व सिर्फ साधु-संत ही उठाएंगे? हम आप जैसे सामान्य लोगों का भी तो दायित्व बनता है सनातन ध्वजा को ऊंचा रखने के लिए अपने हाथ बढ़ाने का. ऋषियों-देवताओं के अनंत वर्षों के तपश्चर्या से विकसित हुआ है सनातन ज्ञान संसार. उसे विश्व के कोने-कोने में बैठे सनातनियों तक सरलता से पहुंचाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास प्रभु शरणम् वेवसाइट www.prabhusharnam.com के रूप में किया गया है.

आप हमारे एंड्रॉयड मोबाइल ऐप्प को भी देख सकते हैं.

Android App Link:

प्रभु शरणम् का उद्देश्य अद्वितीय सनातन ज्ञान के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान करना है. “रामजी का नाम है, रामजी का काम है” इसी मूलमंत्र को पकड़कर बढ़ना है. इस प्रयास के लिए जो भी प्रशंसा हो वह सब ईश्वर के खाते में, जो त्रुटि रही उसका अपराध मेरे माथे रहे. त्रुटियों को दूर करने का प्रयास करूंगा, इसमें आप सबके सहयोग मार्गदर्शन की हमेशा प्रतीक्षा रहेगी.

एक नया दीपक जलाना दुर्लभ है, उससे भी दुर्लभ हैं वे लोग जो उस दीपक में तेल डालें. उनसे दुर्लभ हैं वे जो तेल डालते हुए दीपक को हवा के झोंकों से भी बचा लें और सबसे दुर्लभ हैं ऐसे लोग जो उस दीपक के प्रकाश से स्वयं आलोकित होकर दूसरों को भी राह दिखाएं. आइए इस दुर्लभ कार्य को साथ-साथ मिलकर करें. सनातन पथ पर साथ-साथ रखें कुछ कदम.

सनातन सेवा पथ पर सदा अग्रसर रहें… ‘निर्विघ्नं कुरू में देव..’

राजन प्रकाश
संस्थापक, प्रभु शरणम्

संपर्क-
mail: contactprabhusharnam@gmail.com

facebook: https://www.facebook.com/pg/PrabhuSharanam/about/?ref=page_internal
twitter: @PrabhuSharnam

 

Our Group

21,960FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts