धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
9. चांदी की एक छोटी-सी पुतली (उसका भार चाहे आधा तोला से भी कम हो बनवा लें) इसके बाद एक पाव शक्कर, एक किलो चावल, थोड़ा लाल कपडा, एक नारियल। ये सब वस्तुएं पीड़ित के ऊपर से उतारकर मरघट(श्मशान) में रखवा दें। यह क्रिया रात में की जानी चाहिए।
[irp posts=”7068″ name=”घर-परिवार में खुशियां लाते हैं ये 12 छोटे-छोटे टोटके”]
10. तुलसी के पत्ते व काली मिर्च के दाने आठ-आठ की संख्या में तथा सहदेवी की जड़ रविवार के दिन पवित्र होकर लाएं। इन तीनों को कपड़े में बांधकर रोगी को गले में धारण करा दें। इससे ऊपर की भूत प्रेत बाधा अवश्य शांत होगी।
11. रात्रि में पीड़ित के सिरहाने एक लोटा पानी रखवा दें। प्रातः सात बार रोगी के सिर पर से उतारकर लोटे का पानी घर से दूर किसी पीपल वृक्ष के नीचे डाल आएं। इस क्रिया को पूरे सात दिन करना है। ध्यान रहे कोई टोके नहीं और बिना नागा किए करें। बहुत सुबह-सुबह करें तो संभव हो जाता है।
[irp posts=”6822″ name=”कोर्ट कचहरी के झूठे मुकदमे से बचने के 11 विशेष उपाय”]
12. हनुमान जी के चरणों से थोड़ा सिंदूर ले आएं। उस सिंदूर को चांदी के ताबीज में बंधवाकर गले में धारण करने से भी भूत प्रेत व टोने टोटके का भय समाप्त होता है।
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
निःसन्देह आपके प्रयास अतुलनीय और अद्वितीय है।आधुनिकता की अंधी दौड़ में हम हमारे संस्कार और जीवन जीने का तरीका ही भूल गए है।
आपके ये प्रयास भारतीय जीवन पद्धति की वैज्ञानिकता का प्रमाण है।बहुत बहुत साधुवाद।???
Very good