अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
कालिया नाग पन्नग जाति का नाग था. नागों की माता कद्रू और कश्यप का पुत्र था. कालिया पहले रमण द्वीप में निवास करता था. किंतु पक्षीराज गरुड़ से उसकी शत्रुता हो गई तो जान बचाने के लिए वह यमुना नदी में कुण्ड में आकर रहने लगा था.
दरअसल जब गरूड़ नागों का संहार करने लगे तो गरूड और नागों के बीच एक समझौता हुआ कि गरूड़ को प्रत्येक माह में अमावस्या के दिन एक नियत वृक्ष के नीचे एक सर्प गरूड के आहार के लिए दिया जाएगा.
सभी सर्प जाति इस नियम का पालन कर रही थी. कालिय नाग को अपने विष और बल का बड़ा घमंड था. उसने नागों की स्थापित परंपरा को ठुकरा दिया. उसने गरूड के लिए बलि देना तो दूर गरूड की बलि को स्वयं ही खा लिया.
सर्प और नाग जाति इससे बड़ी क्रुद्ध हुई कि अपने वंश का होकर भी वह ऐसे कार्य कर रहा है. उन्हें गरूड़ के क्रोध का भय भी था. नागों ने गरूड़ को सारी बात बता दी.
गरूड ने कालिया पर आक्रमण किया. कालिया ने अपने सौ फल फैलाए और गरूड पर विषप्रहार किया. गरूड तो अमृत कलश के वाहक रहे थे. उन पर विष का प्रभाव नहीं हुआ. कालिया ने अपने दांतों से गरूड़ पर प्रहार किया और पकड़ लिया.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.