हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
अनिरुद्ध की नींद खुली तो उन्होंने खुद को अंजान जगह में पाया. उषा ने उन्हें सारी बात कह सुनाई. अनिरुद्ध भी उषा के प्रेम और रूप-गुण पर मुग्ध हो गए.
उधर द्वारका में अनिरूद्ध की खोज शुरू हुई. श्रीकृष्ण द्वारका में नहीं थे इसलिए प्रद्युमन और अन्य लोगों ने अपने स्तर से खोजबीन की.
चित्रलेखा ने सोचा कि इससे पहले कि श्रीकृष्ण को अपने पोते के गायब होने की खबर मिले उन्हें गुप्त स्थान पर छुपा देना चाहिए. उसने माया से एक गुफा बनाई और उषा-अनिरूद्ध का गंधर्व विवाह कराकर वहां छुपा दिया.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
har har mahadev
Radhey