हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]
इन्द्र आदि देवता जो रावण द्वारा शिवलिंग को लेकर लंका चलने से घबराए थे वे शिवलिंग के स्थापित होने से बड़े प्रसन्न हुए. ऋषियों के संग शास्त्रविधि से शिवलिंग का पूजन किया.
देवताओं ने उसे श्री वैद्यनाथेश्वर ज्योतिर्लिंग के नाम से पूजा. जो मनुष्य श्रद्धा भक्तिपूर्वक भगवान श्री वैद्यनाथ का अभिषेक करता है. उसका शारीरिक और मानसिक रोग अतिशीघ्र नष्ट हो जाता है.
श्रीवैद्यनाथेश्वर ज्योतिर्लिंग से जुड़ी कई जनकथाएं भी हैं. प्रभु की महिमा प्रभु ही जानें. हम तो सबमें उनका भाव देखते हैं. आपको वे कथाएं भी जरूर सुनाएंगे.
लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् iOS मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।