हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]
30 तारीख को जन्मे लोगों का हालः
जिन लोगों की जन्म तारीख 30 वे लोगों में हावी होने की प्रवृति बहुत होती है. अपनी बात मनवाने के लिए ये कुछ भी करेंगे. कभी-कभी तानशाही भी दिखाते हैं जिसके कारण सबके साथ सामंजस्य बनाना इनके लिए संभव नहीं है. संयुक्त परिवार में इनके लिए परेशानी रहती है. बहुत ज्यादा स्वाभिमानी बनने के प्रयास में ये दूसरों का अनादर भी कर देते हैं, किसी का लेना या किसी के प्रति आभारी रहने की कला इन्हें नहीं आती इस कारण इनके निकटजन भी इनसे कटते हैं.
भाग्य का साथ मिलता है. अधिक समय एक जगह रुककर यह कार्य नहीं कर सकते. इन्हें कठिन परिस्थितियों से लडऩा आता है. मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार विशेष शुभ दिन हैं. 6, 9, 15, 18, 27 तारिखें इनके लिए विशेष रूप से शुभ हैं. बैंगनी, लाल, गुलाबी, नीला, पीला शुभ है.
31 तारीख को जन्मे लोगों का हालः
जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 31 तारीख को हुआ है वे लोग गुप्त विरोधियों से परेशान रहते हैं. सामान्यत: इनके स्वभाव में तर्क-वितर्क करना शामिल होता है और इसी वजह से ये लोग शत्रुओं की संख्या बढ़ा लेते हैं. इन लोगों पर सूर्य का सीधा असर होता है. स्वभाव से उग्र होते हैं. स्वभाव को देखते हुए ऐसा लगता है कि ये लोग झगड़ालू स्वभाव के हैं, पर वास्तव में ऐसा होता नहीं. अपने तर्क-वितर्क के स्वभाव के कारण इन्हें वाद-विवाद और कानूनी कार्यों में विशेष सफलता प्राप्त होती है. विपरीत परिस्थितियों को आसानी से अपने पक्ष में कर लेते हैं. घर-परिवार में अलग-अलग नियम बनाते रहते हैं जिससे पारिवारिक जीवन तनाव वाला रहता है. रविवार, सोमवार और शनिवार लकी दिन हैं. 1, 2, 7, 10, 11, 16, 18, 20, 25, 28, 29 तारीखें विशेष शुभ हैं. नीला और ब्राउन कलर शुभ है.
वेद-पुराण-ज्योतिष-रामायण-हिंदू व्रत कैलेंडेर-सभी व्रतों की कथाएं-व्रतों की विधियां-रामशलाका प्रश्नावली-राशिफल-कुंडली-मंत्रों का संसार. क्या नहीं है यहां! एक बार देखिए तो सही…
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
[irp posts=”5457″ name=”जन्मदिन या वार से चुटकियों में जानें किसी की जन्मकुंडली”]
Nice