www.hdfinewallpapers.com

यदि आपको किसी के जन्म की तारीख पता हो तो आप उसके स्वभाव, उसकी पसंद-नापसंद, उसके गुण-दोष, मिजाज का पता चुटकियों में लगा सकते हैं. अंक ज्योतिष की मदद से जन्म की तारीख से जानिए किसी की पूरी जन्मकुंडली.

जन्म की तारीख किसी के जीवन में बहुत मायने रखती है. यदि बात अंक ज्योतिष की करें तो किसी के जन्म की तारीख के आधार पर उस व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. अंक ज्योतिष की मदद से किसी के जन्म की तारीख के हिसाब से आज हम जानेंगे किसी भी व्यक्ति की खासियत, उसका स्वभाव, उसकी किस्मत.

किसी महीने की एक तारीख से लेकर 31 तारीख तक जन्मे व्यक्ति के बारे में क्या कहता है अंक ज्योतिष? आइए जानें जन्म की तारीख के आधार पर किसी व्यक्ति का पूरा हाल.

पहली तारीख को जन्मे लोगों के बारे में क्या कहता है अंक ज्योतिषः

जिनका जन्म किसी भी माह की पहली तारीख को हुआ है उनका लकी नंबर एक होता है. अंक ज्योतिष के हिसाब से एक नंबर का कारक ग्रह सूर्य है. अतः एक अंक वाले लोगों पर सूर्य का प्रभाव विशेष रूप से रहता है.

अंक ज्योतिष के अनुसार एक अंक वाले व्यक्ति क्रिएटिव, पॉजिटिव सोच वाले होते हैं. इनमें लीडरशिप यानी नेतृत्व क्षमता होती है. ये जो कार्य शुरू करते हैं उसे पूर्ण करने लिए पूरा जोर लगा देते हैं. ये किसी भी काम को योजना बनाकर करना पसंद करते हैं और अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहते हैं.

एक अंक वालों के लिए रविवार और सोमवार विशेष लाभदायक दिन हैं. पीला, सुनहरा, भूरा रंग विशेष लकी है. तांबा और सोना जो कि सूर्य के धातु हैं वे इनके लिए विशेष लाभ शुभ हैं.

[irp posts=”6648″ name=”बिगड़े काम बनाएंगे, धन बरसाएंगे ये पैसे के टोटके”]

दो तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का हालः

जिनका जन्म किसी भी माह की दो तारीख को हुआ हो अंक ज्योतिष के मुताबिक वे अंक दो वाले लोग माने जाते हैं. यह चंद्रमा का अंक है. चंद्रमा किएटिविटी और इमेजिनेशन का विशेष रूप से प्रतिनिधित्व करता है. चंद्रमा की प्रबलता के कारण दो तारीख को जन्मे लोग स्वभाव से चंचल होते हैं. ये प्रेम-प्रसंग में भी होते हैं और प्रेम विवाह में सफल भी रहते हैं.

रविवार, सोमवार और शुक्रवार इनके लिए विशेष रूप से लकी होता है. रंगों में सफेद, क्रीम कलर, हरा या हल्का हरा रंग विशेष शुभ है. लाल, बैंगनी या गहरे रंग से इन्हें बचना चाहिए.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here