नजर लगना एक आम समस्या है। कई बार हमें पता भी नहीं चलता की हमारी परेशानियों का कारण क्या है। बाद में पता चलता है कि किसी की नजर लग गई थी। जानेंगे नजर दोष निकालने के बेहद सरल उपाय।
जरुरी नहीं है कि नजर किसी पराए की ही लगे। कई बार तो अपनों की भी नजर लग जाती है। नजर लगने का सीधा संबंध हमारे मन में चल रहे विचारों से है। हमारे मन में कभी बेहद सशक्त विचार या बीजाक्षर कौंध जाते हैं। उस समय हम जिस किसी को अच्छी या बुरे भाव से देखते हैं उस पर नजर का असर हो जाता है। नजर जितनी जल्दी लगती है उतना ही आसान है नजर दोष दूर करना।
धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें. फिर SEND लिखकर हमें इसी पर WhatsApp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.
कई बार तो बच्चों को माता-पिता की भी नजर लग जाती है क्योंकि कब आपके मन में क्या विचार आ रहे हैं। इसपर आपका नियंत्रण नहीं होता। उस वक्त सामने जो भी हो उसपर इसका असर हो जाता है। नजर आदि लग जाने पर बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई बार आपने बहुत सुंदर कपड़े या गहने पहने हों जिसे देखकर कोई ललचा जाए।
आपने गौर किया होगा कि खास रंग के कपड़े पहनने के बाद अक्सर आपको छोटी-मोटी परेशानियां होने लगती है। इसका अर्थ है कि उस रंग के कपड़े पहनने के बाद आपको नजर लगती है। जरूरी नहीं है कि जिसकी नजर लगी हो उसकी भावना खराब हो फिर भी नजर लग सकती है। तो आगे से उन कपड़ों को पहनने से पहले छोटी-छोटी सावधानियां जो बहुत सरल हैं कर लें तो नजर नहीं लगेगी.
नजर लगने को एक आम बात की ही तरह लें। इसे जादू-टोने से हर बार जोड़कर देखना ठीक नहीं होता।
इस पोस्ट में आप क्या-क्या जानेंगेः
- कैसे-कैसे और कब लगती है नजर
- नजर दोष की पहचान
- बच्चों को लगी नजर दोष कैसे उतारें
- घर-व्यापार, दुकान पर लगी नजर दोष कैसे उतारें
- नए वाहन पर किसी की लगी नजर दोष कैसे उतारें
- घर-परिवार के व्यक्ति की लगी नजर दोष कैसे उतारें
- नजर दोष उतारने के 25 सबसे सरल उपाय. सारे कारगर हैं. पूरा पढ़ें फिर तय करें आपके लिए कौन सबसे आसान है.
नजर दोष से भारी समस्या खड़ी हो जाती है, बच्चे या बड़े बीमार हो जाते हैं, खाना बंद कर देते हैं, व्यापार में उन्नति रुक जाती है, ग्राहक दुकान से लौटकर जाने लगते हैं, मन में बुरे विचार आने लगते हैं, भूत प्रेत का भय होने लगता है आदि आदि।
[irp posts=”6648″ name=”बिगड़े काम बनाएंगे, धन बरसाएंगे ये पैसे के टोटके”]
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.
Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM
किसी की नजर लग गई हो तो उसे दूर कैसे करें. नजर दोष मिटाने के बेहद सरल उपाय जानेंगे अगले पेज पर…
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.