हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
अतः अत्यंत विनम्र शब्दों में बोला- महाराज! मैंने जीवनभर पापकर्म किए. जिसने केवल पाप ही किया हो वह क्या आशा रखे. आप जो दंड दें, मुझे स्वीकार है.
डाकू के चुप होते ही साधु बोला- महाराज! मैंने आजीवन तपस्या और भक्ति की है. मैं कभी असत्य के मार्ग पर नहीं चला. सदैव सत्कर्म ही किए इसलिए आप कृपाकर मेरे लिए स्वर्ग के सुख-साधनों का शीघ्र प्रबंध करें.
धर्मराज ने दोनों की बात सुनी फिर डाकू से कहा- तुम्हें दंड दिया जाता है कि तुम आज से इस साधु की सेवा करो. डाकू ने सिर झुकाकर आज्ञा स्वीकार कर ली.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.