धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
किस देवता की होती है कितनी आरतीः
भगवान के सामने आरती इस प्रकार से घुमाते हुए करें कि ऊँ की आकृति बने. भिन्न-भिन्न देवी-देवताओं के सामने दीपक घुमाने की संख्या अलग बताई गई है. संख्या में अंतर के पीछे कुछ कारण भी कहे गए हैं.
देवताओं के समक्ष की जाने वाली आरती की संख्या में अंतर का सबसे बड़ा कारणहै उस देवता के प्रिय अक्षर. जिस देव का संबंध जितने अक्षरों से होता है उनको उतनी आरती दिखानी चाहिए-
- नारायण का संबंध द्वादश अक्षर यानी 12 से है. नारायण का महामंत्र “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय: द्वादश अक्षरी है. इसलिए भगवान विष्णु के समक्ष बारह बार आरती दिखानी चाहिए.
- भगवान शिव तीन नेत्रों वाले और पांचमुख वाले हैं. शिव परिवार जो मंदिर के गर्भविराजता है उसमें शिवजी के साथ जगदंबा, दोनों पुत्र और नंदीश्वर अवश्य विराजते हैं. अतः शिवजी को पांच बार आरती दिखानी चाहिए.
[irp posts=”7028″ name=”लडडू गोपाल जी की सेवा में ध्यान रखें ये बातें”]
- भगवान सूर्य को सात बार आरती दिखानी चाहिए. सूर्य सात रश्मियों से युक्त हैं. उनके रथ में सात दिव्य अश्व जुते हैं इसलिए सात उनकी प्रधान संख्या है. अत सूर्यनारायण की आरती करते समय सात बार घुमाएं.
- मां दुर्गा का अक्षर नौ बताया गया है. मां के नौ स्वरूप नवदुर्गा हैं. माता का नवार्ण मंत्र महामंत्र है. अतः जगदंबा को नौ बार आरती दिखानी चाहिए.
- गणेशजी चतुर्थी तिथि के अधिष्ठाता और स्वामी हैं. संख्या चार गणेशजी के आधिपत्य में है. चतुर्थी उनकी तिथी है अतः गणेशजी चार बार आरती अवश्य दिखानी चाहिए. इससे ज्यादा हो सकती है कम नहीं.
- अन्य सभी देवताओं को आरती कम से कम सात बार अवश्य दिखा देनी चाहिए.
[irp posts=”7119″ name=”ऐसे खिलाएं पान तो हर मनोकामना पूरी कर देंगे भगवान”]
आपको यह पोस्ट कैसी लगी, अपने विचार लिखिएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प में ऐसे उपयोगी पोस्ट बहुत मिल जाएंगे. छोटा सा ऐप्प है. करीब पांच लाख लोग उसका प्रयोग करके प्रसन्न हैं. आप भी ट्राई करके देखिए. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा.
हिंदू धर्म से जुड़ी शास्त्र आधारित ज्ञान के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. तकनीक के प्रयोग से सनातन धर्म के अनमोल ज्ञान को प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से इसे बनाया गया है. आप इसका लाभ लें. स्वयं भी जुड़े और सभी को जुड़ने के लिए प्रेरित करें. धर्म का प्रचार सबसे बड़ा धर्मकार्य है
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
प्रभु शरणं के पोस्ट की सूचना WhatsApp से चाहते हैं तो अपने मोबाइल में हमारा नंबर 9871507036 Prabhu Sharnam के नाम से SAVE कर लें। फिर SEND लिखकर हमें उस नंबर पर WhatsApp कर दें. जल्दी ही आपको हर पोस्ट की सूचना WhatsApp से मिलने लगेगी. यदि नंबर सेव नहीं करेंगे तो तकनीकि कारणों से पोस्ट नहीं पहुँच सकेंगे.
[irp posts=”6670″ name=”ऐसे उतारें नजर, नजर दोष से बचाते हैं ये सरल उपाय”]
धार्मिक अभियान प्रभु शरणम् के बारे में दो शब्दः
सनातन धर्म के गूढ़ रहस्य, हिंदूग्रथों की महिमा कथाओं ,उन कथाओं के पीछे के ज्ञान-विज्ञान से हर हिंदू को परिचित कराने के लिए प्रभु शरणम् मिशन कृतसंकल्प है. देव डराते नहीं. धर्म डरने की चीज नहीं हृदय से ग्रहण करने के लिए है. तकनीक से सहारे सनातन धर्म के ज्ञान के देश-विदेश के हर कोने में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रभु शरणम् मिशन की शुरुआत की गई थी. इससे देश-दुनिया के कई लाख लोग जुड़े और लाभ उठा रहे हैं. आप स्वयं परखकर देखें. आइए साथ-साथ चलें; प्रभु शरणम्!
[irp posts=”6556″ name=”लाल मिर्च के अचूक टोटके, हर लेंगे आपके अनेक संकट”]
इस लाइऩ के नीचे फेसबुक पेज का लिंक है. इसे लाइक कर लें ताकि आपको पोस्ट मिलती रहे. धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
हम ऐसी कहानियां देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page
धार्मिक चर्चा करने व भाग लेने के लिए कृपया प्रभु शरणम् Facebook Group Join करिए: Please Join Prabhu Sharnam Facebook Group
Bhut achhi hai ye inse pooja ke upay to pata chalte hai om namh shivaya
गणेश चतुर्थी की विधि पढ़ी बहुत अच्छा लगा । ऐसे ही जानकारी सब को मिलती रहे । तो सारा सनातन धर्म बच सकता है धन्यवाद जी