January 28, 2026

किस प्रकार के लोगों पर होती है ईश्वर की कृपा?

Lord-Ganesh-and-lakshmiji

पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रश्नावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

हमारा फेसबुक पेज लाइक कर लें. आपको प्रभु शरणम् के पोस्ट की सूचना मिलती रहेगी. यहां शेयर करने योग्य अच्छी-अच्छी धार्मिक पोस्ट आती है जिसे आप मित्रों से शेयर कर सकते हैं.

इस लाइन के नीचे हमारे फेसबुक पेज का लिंक है उसे क्लिक करके लाइक कर लें.
[sc:fb]

एक महात्माजी भक्ति कथाएं सुनाते थे. उनका अंदाज बड़ा सुंदर था औऱ वाणी में ओज था इसलिए उनका प्रवचन सुनने वालों की बड़ी भीड़ होती. महात्माजी की ख्याति दूर-दूर तक हो गई.

एक सेठजी के कानों तक भी उनकी ख्याति पहुंची. सेठ नगर के बड़े रईस थे.

दान-धर्म-सत्संग प्रवचन आदि में गहरी रूचि रखते थे इसलिए उन्होंने सोचा कि जरा इन महात्माजी के प्रवचन भी सुनकर देखें जाएं.

सेठ ने सत्संग-प्रवचन में जाने का निश्चय किया लेकिन दैवयोग से उनके मन में एक विचार आया. उन्होंने सोचा कि आजकल बहुत सारे लोग संत का चोला तो ओठ लेते हैं लेकिन मन से सांसारिक ही रह जाते हैं.

संतई तो दिखावे की होती है, सारी कुटिलता वैसे ही रह जाती है जस की तस. मोह-माया उनसे छूटती नहीं. कहीं ये भी उसी श्रेणी के न हों! इनको तो परखना होगा.

सेठ ने अपने अच्छे कपड़े उतारे मैले-कुचैले कपड़े पहनकर ऐसे दिखने लगे जैसे कोई मेहनतकश मजदूर हो, काम से छूटकर सीधा सत्संग में आ गया हो.

See also  अभाव ही सिखाता है कुछ पाने की खुशी का भाव- न सुख शाश्वत है न दुख, दोनों आते जाते रहेंगेः प्रेरक कथा

इसी वेश-भूषा में सेठजी प्रतिदिन प्रवचन में आकर एक कोने में बैठ जाते और चुपचाप प्रवचन सुनते. प्रवचन से वह आनंदित हो रहे थे.

एक व्पक्तिजो सत्संग में नियमित रूप से आया करता था, वह कई दिनों के बाद अचानक आया.

महात्माजी की नजर उसपर पड़ी तो उन्होंने पूछा- तुम पहले तो नियमित आया करते थे. आज काफी दिनों बाद दिखे हो, कहां रहे इतने दिन? सब कुशल-मंगल तो है?

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: