January 28, 2026

शिव के तेज से उत्पन्न बालक को ब्रह्मा ने नाम दिया जलंधर, जलंधर हुआ असुरराज- कार्तिक माहात्मय, दसवां अध्याय

Screenshot_1
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
राजा पृथु ने कहा- हे देवर्षि जब शिवजी ने अपने माथे का तेज क्षीर सागर में डाल दिया तब क्या हुआ? नारदजी ने बताना शुरू किया. शिवजी के तेज ने सागर में बालक का रूप धारण कर लिया. वह शीघ्र ही बड़ा भी हो गया और गंगासागर से संगम पर रोने लगा.

उसका रूदन इतना भयंकर था जैसे प्रलंयाकारी मेघ बिना रूके भीषण गर्जना कर रहे हों. उससे पृथ्वीवासी व्याकुल होने लगे. लोकपालों को भी चिंता होने लगी. शिवजी के अंश के रूदन से ब्रह्मांड व्याकुल था. सभी देवता और ऋषिगण ब्रह्माजी के शरण में पहुंचे और इसका कारण पूछा.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  पातिव्रत्य के प्रभाव से सावित्री ने यमराज से वापस ले लिए अपने पति के प्राणः वट-सावित्री व्रत से जुड़ी कथा
Share: