लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
[sc:mbo]
पिछला भाग पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिछली कथा से आगे…दूसरा और अतिम भाग
वृंदावन का मालिक रवि अपने उद्यान के फूलों की अदृश्य शक्तियों द्वारा होने वाली चोरी से भयभीत हो गया. वह अपने आराध्य भगवान नृसिंह को पुष्प अर्पित नहीं कर पा रहा था. दुखी माली रवि ने भगवान नृसिंह से प्रार्थना की.
रवि ने सारी रात जागकर अपने बाग की पहरेदारी की थी. वह प्रभु को याद करता था कि तभी उसे शीघ्र ही नींद आ गयी. उसे सपने में भगवान नृसिंह ने दर्शन दिए.
भगवान ने कहा- पुत्र मैं जानता हूं तुम पुष्प की चोरी के कारण दुखी हो. तुमने कई दिनों से मुझे पुष्प नहीं चढ़ाए उसकी पीड़ा है. तुम्हारा परिवार भी इस कारण संकट में है. उस चोर को अवश्य दंड मिलेगा.
तुम कहीं से मेरा निर्माल्य(चढ़े हुए फूल आदि) लेकर आओ. उस निर्माल्य को बागीचे के चारों और और बीच-बीच में बिखेर दो. तुम्हारे फूलों के चोर दुष्ट से फूलों को बचाने का इससे अलग कोई उपाय नहीं है.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.