lord-shiva1
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करेंप्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

नर्मदा के तट पर धर्मपुर नाम का एक नगर था. वहां विश्वानर नाम के एक मुनि अपनी पत्नी शुचिष्मती के साथ निवास करते थे. वे परम पुण्यात्मा और बड़े शिवभक्त थे.

शुचिष्मती मातृत्व सुख प्राप्त नहीं कर पाई थीं. इससे दुखी शुचिष्मति ने विश्वानर से कहा- स्वामी आपके सान्निध्य में मैंने वे सभी सुख भोगे जिसकी एक स्त्री को पति से कामना रहती है. बस मातृत्व सुख अधूरा है.

विश्वानर भी संतानहीन होने से दुखी थे. शुचिष्मति ने कहा- मेरी बड़ी इच्छा है कि मैं भोलेनाथ के समान एक तेजस्वी पुत्र को जन्म दूं. आप तो इतने बड़े शिवभक्त हैं. आप शिवजी को प्रसन्न कर पुत्ररूप में आने का वरदान मांगे.

पत्नी की अभिलाषा पूरी करने के लिए विश्वनार काशी आ गए घोर तप द्वारा भगवान शिव के वीरेश लिंग की आराधना करने लगे. उन्हें लगता था कि संभवतः स्वयं पिनाकी भगवान शुष्चिमती के जिह्वा पर विराजमान हो गए और ऐसी इच्छा व्यक्त की.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here