लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
मेषः
यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले असर वाला रहेगा. राशि से सप्तम भाव में चंद्रमा के कारण सप्ताह की शुरुआत बड़ी अच्छी रहेगी. हर क्षेत्र में आपको लाभ होगा. सप्ताह के मध्य में चंद्रमा के अष्टम भाव में होने से यानी मंगलवार शाम से लेकर गुरुवार दोपहर तक थोड़ी परेशानी रहेगीय कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. धैर्य रखें. लेकिन गुरूवार शाम से स्थितियां सुधर जाएंगी. इस सप्ताह आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेगीं. सप्ताह के मध्य में कार्य की अधिकता से थोड़ी बेचैनी होगी. घैर्य रखें. प्रोफेशनल कार्यों में जुड़े लोगों या व्यापार कार्य करने वालों को कर्ज लेना पड़ सकता है. या कर्ज की चिंता हो सकती है. धैर्य रखें. यात्रा का योग है. सप्ताह के अंत में जमीन-जायदाद को लेकर कोई विवाद हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों सप्ह के मध्य में यानी मंगलवार और बुधवार को थोड़ा तनाव हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों और स्वरोजगार करने वालों के लिए स्थान परिवर्तन का योग है. विद्यार्थियों के लिए संघर्ष का समय है. सफलता के लिए ज्यादा परिश्रम की आवश्यकता है. विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन मध्यम रहेगा. प्रेम संबंधों में तनाव आ सकता है. गणपति स्तोत्र का पाठ करें.
वृषः
यह सप्ताह आपके लिए बहुत उत्तम फलदायक रहेगा. सूर्य, बुध और मंगल की युति बन रही है जो बड़ा लाभकारी संयोग है. सामान्यतः हर कार्य में सफलता की स्थिति रहेगी. आपकी सभी समस्याओं का स्वतः समाधान होता दिखेगा. सप्ताह के मध्य में स्थिति और मजबूत होगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई बेहतर नौकरी मिल सकती है. मन प्रसन्न रहेगा. भ्रमण का योग है. कहीं घूमने-फिरने या तीर्थकार्य की इच्छा पैदा होगी और आप अचानक निकल भी सकते हैं. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. सप्ताह का अंत भी उत्तम फलदायक साबित होगा. आपके किसी भी कार्य में कोई बाधा नहीं आने वाली. विद्यार्थियों को कुछ मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. विवाहित लोगों का दांपत्य सुख उत्तम है. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता रहेगी. विवाह के इच्छुक लोगों को विवाह के प्रस्ताव भी मिलेंगे. गठिया के मरीजों के लिए थोड़ी समस्या होगी वे ध्यान रखें. आनंद और उमंग में डूबकर आप आपने पेट के साथ ज्यादती न करें. पेट में विकार और थकान के कारण सिरदर्द की आशंका है. सौभाग्य में वृद्धि के लिए शिवजी का ध्यान करें. प्रतिदिन ऊँ नमः शिवाय की एक माला अवश्य जपें.
मिथुनः
आपके लिए यह सप्ताह मिश्रित फलवाला रहेगा. उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. राशि के ग्रह के बलिष्ठ नहीं होने के कारण कई कार्य होते-होते रूक सकते हैं या कई कार्य के लिए आपको आरंभ करने के बाद बीच में ही छोड़ने की इच्छा होगी लेकिन घबराएं नहीं यह मनोदशा अस्थाई है. सप्ताह के मध्य में आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. लाभ का योग भी बन रहा है. लेन-देन में आपको सावधान रहने की जरूरत है. साझा व्यापार करते हैं तो साझेदार के साथ विवाद को टालें. व्यापारिक यात्रा होगी जो लाभप्रद रहेगी. विद्यार्थियों को विशेष रूप से परिश्रम करना पड़ेगा. भागदौड़ भी हो सकती है. सप्ताह के अंत में आपकी पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण कुछ मानसिक पीड़ा हो सकती है. तनाव भी होगा. स्वभाव में उग्रता से बचें. विवाहित लोगों की जीवनसाथी के सहयोग से कई समस्याओं का निदान होगा. प्रेम संबंधों को लेकर मन में उदासीनता बनी रहेगी. राजनीतिज्ञों के लिए समय ठीक है. यात्रा का योग है. ब्लड प्रेशर, पेट, शरीर दर्द की समस्या हो सकती है. अशुभ प्रभावों को समाप्त करने के लिए गणपति स्तोत्र का पाठ करें. गणपतिजी को दूर्वा चढ़ावें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.