January 28, 2026

श्रीराम-हनुमान के प्रेम का प्रतीक है केले के पत्ते का बंटवारा

हनुमान जी भक्त शिरोमणि हैं तो श्रीराम बड़े भक्तवत्सल. केले के पत्ते के बंटवारे की यह कथा श्रीराम के लिए हनुमान जी की भक्ति की मिसाल है.

Ram Bhakt Hanuman
लंका विजयकर भगवान श्रीराम हनुमान जी और समस्त वानर सेना के साथ अयोध्या पहुंचे. वहां इस ख़ुशी में एक बड़े भोज का आयोजन हुआ. सारी वानर सेना आमंत्रित थी.

सुग्रीवजी ने वानरों को समझाया- यहाँ हम मेहमान हैं. मनुष्य हमें वैसे भी शुभ नहीं मानते. सबको यहाँ बहुत शिष्टता दिखानी है ताकि वानरों को लोग अभद्र न कहें.

वानरों ने अपनी जाति का मान रखने के लिए सतर्क रहने का वचन दिया.

 

एक वानर ने सुझाव दिया- वैसे तो हम शिष्टाचार का पूरा प्रयास करेंगे किन्तु हमसे कोई चूक न होने पावे इसके लिए हमें मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी.

आप किसी को हमारा अगुवा बना दें जो हमें मार्गदर्शन देता रहे. हम पर नजर रखे और यदि वानर आपस में लड़ने-भिड़ने लगें तो उन्हें रोक सके.

हनुमानजी अगुआ बने. भोज के दिन हनुमानजी सबके बैठने आदि का इंतज़ाम देख रहे थे. व्यवस्था सुचारू बनाने के बाद वह श्रीराम के पास पहुंचे.

शेष अगले पेज पर…

See also  शिव-पार्वती कथाः वीर श्रीदत्त की मुक्ति, सहस्रणीक और उनकी पत्नी बेटे का हुआ मिलन, उदयन बना राजा. भाग-9
Share: