हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
कैसे करें हनुमानजी की दैनिक पूजाः
ज्योतिषशास्त्र के हिसाब से जिन राशियों के स्वामी मंगल और शनि हैं उन्हें हनुमानजी की पूजा विशेष रूप से करनी चाहिए. जो हनुमानजी को अपना इष्ट मानते हैं उन्हें रोजाना हनुमद् आराधना और पाठ करना चाहिए.
हनुमद आराधना के साथ एक सुमगता की बात यह है कि इसके लिए कोई बहुत विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं होती. विभिन्न मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए हनुमानजी के विशिष्ट मंत्र और पाठ हैं जिनके जप से सारी अभिलाषाएं पूर्ण होती हैं.
यदि हनुमान साधक किसी कारणवश किसी दिन विधिवत पूजा नहीं कर पाते तो भी उनके एक विशिष्ट मंत्र
“ऊं हं हनुमते नम:” की यदि एक माला जप लें तो भी पूजा पूर्ण हो जाती है.
किन मंत्रों या स्तुतियों से करें हनुमानजी की पूजाः
श्रीरामरक्षा स्तोत्र या श्रीरामस्तुति पाठ कर लें अथवा निम्न मंत्र पढ़ेः
यत्र यत्र रघुनाथ कीर्तनं तत्र तत्र कृत मस्तककांजलिम्।
वाष्प वारि परिपूर्णलोचनं मारूति नमत राक्षसान्तकम्।।
यदि यह स्तुति भी स्मरण न हों तो “ऊं राम रामाय नमः” का ही जप कर लें.
हनुमानजी का कोई विशेष अनुष्ठान मंगलवार और शनिवार को आरंभ करें तो सबसे उत्तम फलदायी होगा. यदि किसी कारण से कोई भी पूजा नहीं कर पाते तो पावित्रीकरण मंत्र के स्मरण से पवित्र होने के बाद हनुमान चालीसा का ही पाठ कर लें तो भी हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है.
पवित्रीकरण मंत्रः
ऊँ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्थांगतोऽपिवा |
यः स्मरेत्पुण्डरीकाक्षं सः बाह्याभ्यन्तरः शुचिः||
इस मंत्र को पूजा स्थल तथा स्वयं पर तीन बार जल छिडकते हुए बोलना चाहिए और शुद्धि की कल्पना कर, आसन की शुद्धि करने के पश्चात पूर्व या उत्तर दिशा में मुख कर बैठना चाहिए.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Very best