[sc:fb]

आप महसूस कर रहे हैं कि लोगों में अचानक धर्म का ह्रास क्यों होता जा रहा है?

इसका असर क्या हो रहा है उसे सरल भाषा में समझाता हूं. आप अपने आसपास महसूस कर रहे होंगे कि आपके परिवार का या पड़ोस का या जानने वाला व्यक्ति जो बड़े सीधे-सरल स्वभाव का और धर्मनिष्ठ अचानक उसने ऐसा कुछ कर दिया जिसकी आप उससे सपने में भी आशा नहीं रखते थे.

आपका अपने प्रियजन के द्वारा अंजाने में किए गए अधर्म का पता चलता होगा तो सर्वप्रथम तो आपको विश्वास ही नहीं होता होगा कि वह ऐसा कर सकता है. आप सोचते होंगे कि यह तो उसका स्वभाव ही नहीं है फिर कैसे कर गया ऐसा अनर्थ!

गंभीरता से सोचिए, विचारिए तो समझ में आएगा कि अप्रत्यक्ष रूप से धर्म की हानि कराने के कितने प्रपंच चल रहे हैं. सात्वकिता का जो रक्षाकवच हमें सुरक्षित रखता है उसे भेदने के लिए अधर्मियों ने कितना बड़ा षडयंत्र किया है.

ऐसे मैसेज विधर्मियों द्वारा बनाया जा रहे हैं. वे हमें धोखे से अधर्म के चक्रव्यूह में फंसाकर सनातन की हानि करा रहे हैं. हमारा धर्मकवच लगातार टूट रहा है. पूजा-हवन, तीर्थ-यज्ञ आदि के कारण बने रक्षा कवच में सेंध लग रही है.

यदि आपको इस बात में जरा सी भी सच्चाई लगती है तो धर्म की रक्षा के लिए लोगों को जागृत करें. प्रेम से उन्हें समझाएं, सुधारें.

प्रभु शरणम् सिर्फ धर्म की कथाओं से आपको परिचित कराने के लिए बनाया है मैंने, धर्म का प्रचार-प्रसार करने और धर्म पर आने वाली हर बाधा से सावधान करने के लिए बनाया है. इस मिशन, इस संकल्प के साथ आप जुड़ें. ऐसे विचारों का और मंथन आवश्यक है.

यदि सनातन के उपहास से आपका मन भी दुखित है तो आह्वान करता हूं, आइए हम सब साथ जुड़ें. धर्मरक्षा के लिए धर्म के सार का प्रसार करें. सूप के समान बनें.

सार-सार को गहि रहे, थोड़ा दे उडाय. सूप फटकारने का कार्य कितने अच्छे से करता है. वह अच्छी चीजों को रख लेता है और बेकार चीजों को फटकारकर बाहर कर देता है. बात उचित लगी हो तो आइए जुड़ें. इस लाइन के नीचे, प्रभु शरणम् एप्प का लिंक और फेसबुक का लिंक भी दे रहा हूं.

आप दोनों ही माध्यमों (फेसबुक और एप्पस) से जुड़िए. आइए साथ मिलकर करते हैं सनातन कार्य.

धर्मो रक्षति रक्षितः अर्थात तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा.

– राजन प्रकाश
संस्थापक, प्रभु शरणम्

प्रभु शरणम् की सारी कहानियां Android व iOS मोबाइल एप्प पे पब्लिश होती है। इनस्टॉल करने के लिए लिंक को क्लिक करें:
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें-
शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद खाना चाहिए? स्त्री शिवलिंग स्पर्श कर सकती है?

एकादशी व्रत पूर्णतया वैज्ञानिक हैं. पढ़ें तो गर्व से सीना फूल जाएगा

हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. फेसबुक पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा. https://www.facebook.com/PrabhuSharanam कथा पसंद आने पर हमारे फेसबुक पोस्ट से यह कथा जरुर शेयर करें.

धार्मिक चर्चा में भाग लेने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें. https://www.facebook.com/groups/prabhusharnam

3 COMMENTS

    • play store से डाउनलोड कर लें. इसके लिए प्लेस्टोर में टाइप करें- Prabhu Sharnam फिर भी कोई समस्या आती है तो मुझसे व्हॉट्सऐप्प पर संपर्क करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here