हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
कन्या
धन भाव में शुक्र का आगमन अच्छा है, आपको धन लाभ होना है और साथ ही कुटुम्बियों में आपसी तालेमल भी अच्छा बना रहेगा। आपको दूर के मित्रों से मिलने का बात करने का योग भी है और साथ ही आपकी ख्याति भी आपकी योग्यता और देश काल परिस्थिति के अनुसार बढ़ेगी। किन्तु आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है और अत्यधिक काम क्रीड़ा में रत नहीं होना है अन्यथा आपको नुक्सान हो सकता है। ज़मीन से जुड़े व्यवसाइयों को लाभ होना है, साथ ही वाहन अथवा महँगी विदेशी वस्तुओं के क्रय विक्रय में लगे हुए लोगों को भी अच्छा लाभ होगा।
तुला
शुक्र लग्न में आने से आपमें बहुत ऊर्जा का संचार होना है और मन में काम की इच्छा भी बढ़नी है, गीत संगीत आदि में आपकी रूचि अधिक हो जायेगी। आपके प्रयास आपको अपने कार्यों में सफलता दिलाने वाले सिद्ध होंगे। आपको खर्चों को नियंत्रण में रखना होगा और वेब साइट आदि से कोई सामान न खरीदें अन्यथा आपको गलत वस्तु मिल सकती है और आपको बेवजह परेशानी हो सकती है। निजी जीवन अच्छा बना रहेगा। स्वास्थ्य में सामान्य गिरावट आ सकती है जो की चिंतनीय बिलकुल नहीं होगी। आपको अपने जीवन-साथी द्वारा भी धन लाभ हो सकता है।
वृश्चिक
द्वादश भाव में शुक्र आपको अधिकतर लाभ ही देने वाला है क्योंकि यह शुक्र का प्रिय स्थल है। आपको स्वास्थ्य में परेशानी होगी किन्तु वह अधिक गंभीर प्रकृति की नहीं होगी। मित्र लोगों पर अधिक भरोसा इस समय नहीं करें अन्यथा आपको हानि हो सकती है, स्वयं के कर्म पर भरोसा करें और आगे बढ़ते रहे। आपको अपने गुप्त प्रेम संबंधों को अधिक समय नहीं देना है अन्यथा आप अपने ही कारण थोड़े शिथिल हो सकते हैं। शुक्र इस भाव में अत्यधिक कामेच्छा प्रज्वलित करने की कोशिश करता है। इस से बचिए।
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.