[sc:fb]
कृपया अपनी जन्मकुंडली की राशि के अनुसार राशिफल देखें. साप्ताहिक राशिफल (29 अगस्त से 04 सितंबर)
कुंभः
यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. राशि से पांचवें भाव में स्थित चंद्रमा के कारण सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी. कुछ पुराने कार्य बन सकते हैं. लाभ भी होगा. आप अपनी मेहनत से अपने काम को अच्छे मुकाम तक पहुंचाने में सफल भी हो जाएंगे लेकिन राशि पर सूर्य-राहु की पूर्ण दृष्टि तो है ही साथ ही केतु का गोचर भी है इसके कारण आपके काम बनते-बनते कई बार फंसने लगेंगे. ऐसा हो सकता है जैसे मुंह तक आए कौर को किसी ने छीन लिया. इसलिए आपको हनुमानजी और सूर्यदेव की विशेष कृपा की आवश्यकता है. हालांकि आपकी आय में कमी नहीं आएगी. धन का आगमन होता रहेगा.
सप्ताह के मध्य में आर्थिक मजबूती आएगी. लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. संतान पक्ष से कुछ चिंता हो सकती है. शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है. अपने कार्यों के प्रति गोपनीयता बनाए रखें अन्यथा नुकसान की आशंका है. व्यापार-कारोबार के लिए समय मध्यम है. निवेश सोच-समझकर करें. विद्यार्थियों को पठन-पाठन में बाधा आएगी. विद्यार्थियों को गणेशजी को दूर्वा चढ़ाना चाहिए. नौकरीपेशा लोगों को सावधानी से कार्य करने की आवश्यकता है.
सप्ताह के अंत में धनलाभ होगा. नए कार्यों में तेजी आएगी. आपकी योजना-परियोजना सफल हो सकती है. राजनीतिज्ञों के लिए समय सफलता का है. कोई बड़ा कार्य बन सकता है. कोई अच्छी खबर मिल सकती है जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. त्वचा की परेशानी, फोड़े-फुंसी की दिक्कत, रक्तचाप, पेट की परेशानी के कारण शारीरिक कष्ट हो सकता है. हनुमानजी की आराधना करें. सूर्य को नियम से जल दें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
कृप्या ये स्पष्ट कर दीजिये की इस राशिफल को हम नाम उच्चारण से पढ़ें या जन्मतिथि के अनुसार।
धन्यवाद
यह चंद्रराशि आधारित राशिफल है. चंद्रराशि आधारित का अर्थ है कि आपकी जन्मराशि से. अर्थात जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में होता है वही चंद्रराशि होती है. आमतौर पर इसे जन्मकुंडली वाली राशि कहा जाता है.