हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
गजराज जब लम्बकर्ण के साथ अकेले ही उस तालाब के निकट गया तो उसने पानी पर पड़ने वाले चन्द्रमा की परछाई को दिखाकर कहा- देखो, महाराज चन्द्रमा शोक में डूबे हुये, जल में समाधि लगाये बैठे हैं.

गजराज, बेहतर यही होगा कि चंद्रमा भगवान नाराज न हों इसलिये आप बिना कुछ कहे सुने बस उनको प्रणामकर शान्तिपूर्वक यहां से चले जाइए. आपकी आहट से उनकी समाधि भंग हो गई तो फिर उनका क्रोध और बढ़ जाएगा.

लंबकर्ण ने गजराज को पहले से ही इतना डरा रखा था कि उसकी बुद्धि काम नहीं कर पा रही थी. उसने चन्द्रमा को दूर से ही प्रणाम किया और फिर इस ओर न आने का वचन देकर अपने झुंड़ के साथ वहां से चला गया.

यह कथा एक संदेश है कि स्वयं को यदि किसी परेशानी के समक्ष तुच्छ समझेंगे तो उसका हल नहीं निकाल पाएंगे. अंतिम सांस तक संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए. यदि किसी भले कार्य के लिए सबकुछ बलिदान करना भी पड़े तो घाटे सौदा नहीं.

हमारा जीवन ऐसा खिलौना है जो उतना ही दौड़ेगा जितनी चाभी इसमें भगवान ने भरी है. क्या भरोसा वह किस दिन खत्म हो जाए. बस ऐसा करके जाएं कि जब आपके जीवन की चाबी रूके तो बहुत से नए लोग यह प्रेरणा लें कि उन्हें भी आपसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का हौसला मिले.

यही जीवन का प्राप्य है, बाकी सब व्यर्थ की माया है. भगवान का नाम लेकर करते रहिए अपने काम, वह देख रहे हैं, परख रहे हैं. कुछ पल के लिए उदास करेंगे, हमेशा के लिए निराश नहीं. जैसे खरगोशों को मार्ग दिखा हमें भी दिखेगा, प्रयास तो करें.
संकलन व संपादन- राजन प्रकाश
आप सभी Maa Durga Laxmi Sharnam एप्पस जरूर डाउनलोड कर लें. माँ लक्ष्मी व माँ दुर्गा को समर्पित इस एप्प में दुर्लभ मन्त्र, चालीसा-स्तुति व कथाओं का संग्रह है. प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें या यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें. विनती है कि कृपया एप्प की रेटिंग जरूर कर दें.

ये भी पढ़ें-
सुहागिनों के पर्व करवा चौथ की सरलतम शास्त्रीय विधि, व्रत कथा और पूजन-पारण का महूर्त
माता सीता ने क्या युद्ध में रावण के वंश के एक असुर का संहार भी किया था
जानिए विवाह का आठवां वचन क्या है?
प्रभु श्रीराम का सम्मान, धर्मसंकट में सेवक श्री हनुमानः हनुमानजी की भक्ति कथा

हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here