[sc:fb]
अगले कुछ दिनों तक भी उन्होंने जल के अलावा तुम दोनों कुछ भी न दिया. तुम दोनों मेेरी स्तुति करते रहे. इस तरह से तुम दोनों का नौ दिन का व्रत हो गया.
उस व्रत के प्रभाव से मैं तुम पर अत्यंत प्रसन्न हूं और आज तुम्हें मनचाहा वर दे रही हूं. मांगो क्या मांगती हो?
सुमति ने देवी मां से कहा- मां दुर्गा आप मेरे पति को पूरी तरह स्वस्थ कर दें. देवी ने उससे कहा तू नवरात्र के अपने एक दिन के व्रत का प्रभाव अपने पति को दे दे. सुमति ने कहा ठीक है और अपने पति को अपने एक दिन के नवरात्र व्रत का प्रभाव दे दिया.
बस एक दिन के ही व्रतपुण्य के प्रभाव से उसका पति तुरंत ही स्वस्थ हो गया. सुमति और उसके पति ने मिलकर जगदंबे मां की खूब स्तुति की तो अंतर्धान होने से पहले मां ने उसे व्रत विधि बताई और शीघ्र ही पुत्रवती होने का वर भी दे दिया.
सुमति के स्वस्थ पति ने स्वस्थ पति ने मेहनत कर धन कमाया और समय आने पर सुमति को एक सुंदर सा बेटा हुआ जिसका नाम उसने उदालय रखा.
बोलो जयकारा माँ शेरावाली का. बोलो साँचे दरबार की जय.
स्रोत: लोकश्रुत
प्रभु शरणम् एप्पस का लिंकः
Android मोबाइल ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
मां दुर्गा लक्ष्मी शरणम् एंड्रॉयड प्ले स्टोर से या नीचे लिंक से करें डाउनलोडः
Android मोबाइल ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढेंः
सप्तश्लोकी दुर्गा के सात श्लोकों में मिल जाता है श्रीदुर्गासप्तशती के सम्पूर्ण पाठ का फलः
सम्पूर्ण दुर्गा सप्तशती पाठ के समान फलदायी है सिद्ध कुंजिकास्तोत्र-माहात्म्य व जप विधि
ब्रह्माजी के वरदान कवच में छुपा असुर, भगवती ने दुर्गा रूप में किया संहारः दुर्गा अवतार की कथा