हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]
मछुआरे ने पूछा कि उसके बाद क्या करूँगा? अमीर ने समझाया, एक के बाद एक कई बड़ी नाव खरीदना. फिर खूब पैसे कमाना.
मछुआरे ने फिर वही सवाल किया- उसके बाद मैं क्या करूँगा?
अमीर ने समझया- तुम मेरी तरह एक बहुत अमीर आदमी बन जाओगे. मछुआरे ने पूछा अमीर हो जाने से क्या होगा?
अमीर ने कहा- फिर तुम अपनी जिंदगी शांति और आनंद से बिता पाओगे.
मछुआरे ने कहा- वह तो मैं अभी भी बिता रहा हूं. शांति, सुकून आनंद सब है. अमीर बोला- धन आने के बाद वाली खुशी तो नहीं है.
मछुआरे ने कुछ सोचा फिर पूछा- आप कहां जा रहे थे? अमीर ने कहा- मैं वैद्य के पास जा रहा था. मधुमेह, रक्तचाप और हृद्य की बीमारी हो गई है.
मछुआरे ने पूछा- आपको यह सब बीमारी बचपन से थी. सेठ ने इतराते हुए कहा- नहीं, मैं पहले बहुत तगड़ा आदमी था.
खूब मेहनत करता था. काम के सिलसिले में मीलों पैदल चलता . बीमारी क्या होती है मुझे पता भी नहीं था.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
These stories r very meaning full & useful for our genration,but very few people know & under stand this. Please keep going .