हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
कन्याः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. राशि से सप्तम चंद्रमा के होने से अनुकूल फल प्राप्त होगा. आपकी राशि में बुध उच्च होकर बैठा है जो शुभ फलदायी है. सूर्य की राहु के साथ युति है जिसके कारण कई काम में तेजी लाएगा लेकिन इसके कारण कभी-कभी तनाव भी होगा. इसलिए धैर्य के साथ कार्य करें, सफलता मिलनी ही है. कोई भी कार्य सोच-विचार कर हाथ में लें. कुछ खर्च की अधिकता भी रहेगी. सप्ताह के मध्य में लाभ में वृद्धि होगी. आपकी व्यस्तता भी ज्यादा रहेगी. व्यापार के लिए समय उत्तम है. कोई व्यापारिक यात्रा भी हो सकती है जो लाभप्रद रहेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए मेहनत का समय है. काम पर ध्यान दें, कोताही बिलकुल न करें. विद्यार्थियों के लिए मेहनत का समय है. सप्ताह के अंत में आपकी व्यस्तता और भागदौड़ की अधिकता रहेगी. मानसिक तनाव भी हो सकता है परन्तु धैर्य के साथ कार्य करें सफलता मिलेगी. परिवार को लेकर मन में कुछ चिंता हो सकती है. यात्रा का भी योग है. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. पेट में परेशानी की आशंका है इसलिए बाहरी खान-पीन से बचें और पीने के पानी का विशेष ध्यान रखें. गणपतिजी का आराधना करें. पितरो का तर्पण करें.
वृश्चिकः
यह समय आपके लिए संभलकर चलने का है. राशि से पंचम का चंद्रमा अनुकूलता प्रदान करने वाला तो है लेकिन शनि का गोचर और राशि पर मंगल की दृष्टि के कारण थोड़ा संभलकर ही रहें. छोटी-बड़ी बात पर तनाव होगा. जितना संभव हो स्वयं को शांत रखने का प्रयास करें. कोई भी काम सोच-विचारकर करें. आर्थिक पक्ष सप्ताह के आरंभ में कमजोर रहेगा. इससे आपको बहुत चिंता हो सकती है लेकिन सप्ताह के मध्य तक धीरे-धीरे इसमें कुछ सुधार होगा. व्यापार-कारोबार में संघर्ष का सामना करना पड़ेगा. निवेश में बहुत सावधानी रखने की जरूरत है. नौकरीपेशा लोगों के लिए मेहनत का समय है. विद्यार्थियों के लिए पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न होंगे. आलस्य त्याग दें. सप्ताह के अंत से स्थिति में कुछ सुधार होने लगेगा. कार्यों में तेजी आएगी इससे आपको मानसिक रूप से शांति मिलेगी. घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बनने लगेगा. कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों में तनाव आ सकता है. राजनीतिज्ञों के लिए समय उतार-चढ़ाव का है. पेट और आंख की परेशानी, हाथ-पैर में दर्द, लीवर की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हनुमद आराधना करें. पितरों के निमित्त श्राद्ध तर्पण करें.
धनुः
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है. राशि से चतुर्थ चंद्रमा की स्थिति के कारण सप्ताह की शुरुआत धीमी रहेगी. आय पक्ष में कुछ कमी आ सकती है. मानसिक तनाव भी हो सकता है. समय संघर्ष वाला रहेगा लेकिन मेहनत से आपको सफलता मिलेगी. ईमानदारी से काम करें. टाल-मटोल वाले रवैए से बचें अन्यथा अपमान का सामना करना पड़ सकता है. सप्ताह के मध्य से आर्थिक स्थिति में मजबूती आने लगेगी. आय में वृद्धि होगी तो मन कुछ प्रसन्न होगा. यदि आपने मेहनत किया तो अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हैं. आय के साथ-साथ आपके खर्च में भी अधिकता रहेगी. व्यापार में लेन-देन से बचें. बहुत जरूरी न हो तो निवेश से भी बचें. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय यशमान प्रतिष्ठा का है. नौकरी में जिम्मेदारी भी बढ़ सकती है. विद्यार्थियों को आलस्य के कारण समस्या होगी. आलस्य त्यागें. सप्ताह का अंत आपके लिए अनुकूल रहेगा. कार्यों में तेजी से बदलाव होगा. स्थितियों में सुधार भी होगा. दांपत्य जीवन में कुछ तनाव आ सकता है. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और बातचीत में संयत भाषा का प्रयोग करें. प्रेम संबंधों में भी तनाव आ सकता है. आपके कुछ पुराने संबंध आपकी उग्रता के कारण टूट सकते हैं. मन को शांत रखें. ज्वर, सरदर्द, हाथ-पैर में दर्द, लीवर और पेट की परेशानी हो सकती है. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय की एक माला प्रतिदिन जपें और पितरों के निमित्त तर्पण आदि करें.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- किस राशि के लड़कों के लिए किस राशि विशेष की लड़की साबित होती हैं ज्यादा लकी- ज्योतिषीय अनुमान