January 29, 2026

जानिए वह कौन सा ऐसा प्रश्न था जिसका उत्तर एक विद्वान महर्षि और उनकी आठ पीढ़ियां नहीं दे पाईं

Lord-Maha-Rishi-Durvasa-Ji-With-Shakuntala (1)
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
वैदिक काल की बात है. एक महान ऋषि हुआ करते थे कक्षीवान. एक बार वह अपने ही समान विख्यात प्रियमेध ऋषि के पास गए और उनसे बोले- प्रियमेध, मेरी एक पहेली सुलझाओ. ऐसी कौन-सी चीज है जिसे जलाने पर तनिक भी रोशनी नहीं होती?

प्रियमेध ने बहुत सोचा पर वह पहेली नहीं सुलझा पाए. जिस चीज के भी बारे में सोचते उन्हें लगता कि उसको जलाने पर थोड़ी सी ही सही पर रोशनी तो पैदा होती ही है. पहेली के हल के उधेड़बुन में उनकी जिंदगी बीत चली.

प्रियमेध ऋषि का जब अंत समय आया तब उन्होंने कक्षीवान को बुला कर कहा- मुझे तुम्हारी पहेली का जवाब नहीं मिल पाया लेकिन आगे मेरे वंश में कोई ऐसा विद्वान जरूर जन्म लेगा, जो इसका जवाब देगा.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  सबसे बड़े नारायणद्रोही का पुत्र, सबसे बड़ा नारायणभक्त- प्रहलाद कथा
Share: