हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
आप राजा हैं. आप जो चाहें दंड दें किंतु यही सत्य है. मैंने इन पर प्रेम और स्नेह का जादू किया. यदि आप भी प्रजा को भय से नहीं प्रेम से वश में करेंगे तो वह आपके लिए सहर्ष प्रस्तुत रहेगी. इस टोने का प्रभाव आपने आज सामने देख लिया.
राजा को अपनी भूल का एहसास हो चुका था. उसने तत्काल मंत्री को आज़ाद करने का हुक्म दिया और आगे से ऐसी गलती ना करने की सौगंध ली.
मित्रों, कई बार इस राजा की तरह हम भी किसी की बरसों की अच्छाई को उसके एक पल की बुराई के आगे भुला देते हैं. संसार में कोई भी प्राणी सर्वगुण संपन्न और विकार रहित नहीं होता. सुधारने का प्रयास नफरत से ज्यादा बड़ा है.
हमें क्षमाशील होना चाहिए. किसी की हज़ार अच्छाइयों को उसकी एक बुराई के सामने छोटा ना होने दें क्योंकि हो सकता है स्वयं आपसे भी ऐसी भूल हो जाए. जैसे-जैसे आपका कद बढ़े, वैसे-वैसे बढ़नी चाहिए आपकी क्षमाशीलता.
लोग अक्सर पूछते हैं कि खल यानी दुष्ट को वश में करने के लिए कोई टोना-टोटका बताइए. कोई और टोना आजमाने से पहले क्यों न ये प्रेम का टोटका आजमा लिया जाए. हर्ज क्या है?
हां इस टोने में शुरू में आपको अपमान का जोखिम रहेगा लेकिन मंत्री ने भी तो खूंखार कुत्तों के सामने जान की जोखिम उठाई थी.दूसरे टोने-टोटके भी तो उलटे पड़ जाते हैं.
मित्रों प्रेम का अंकुर फूटने में समय लगता है. उसे धैर्य और स्नेह के जल से सींचिए.
अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
काम के बोझ से रहते हैं चिंतित तो गणेश जी से सीखिए निदान का तरीका
यह घटना साबित हो सकती थी सनातन परंपरा पर एक बड़ा कलंकः वेद की कथा
करोड़ों करते हैं गंगास्नान, फिर स्वर्ग में क्यों नहीं मिलता सबको स्थान?
बहुत अच्छा