हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
राजा आश्चर्य से यह सब देख रहा था. उसे लगा यह क्या हो रहा है. उसके वफादार कुत्ते ऐसे क्यों हो गए.
इनको भूखा रखा गया ताकि भूख से हिंसक होकर नोच डालें पर ये तो प्रेम कर रहे हैं. राजा को अब कुत्तों पर भी गुस्सा आने लगा.
वह आग बबूला हो रहा था. उससे रहा नहीं गया.
उसने मंत्री से पूछा- यह क्या हो रहा है. मेरे स्वामीभक्त कुत्ते मेरे हुक्म पर तुम्हें काटने की बजाय तुम्हारे साथ खेल क्यों रहे हैं? तुमने कोई टोटका किया है. जादू-टोना किया है. जादू-टोना करने के कारण मैं तुम्हें सूली पर लटकाउंगा.
मंत्री ने बताया- महाराज, जाटू-टोना और टोटका कितना असर करते हैं यह तो मैं नहीं जानता लेकिन मैं आपको बताता हूं वह टोना जिसके दम पर मैंने आपके ऐसे स्वाभिभक्त हिंसक कुत्तों को भी जीत लिया.
मैंने आपसे जो बीस दिनों की मोहलत ली थी, उसका एक-एक क्षण मैंने इन बेजुबानो की सेवा में लगा दिया. मैं रोज इन्हें नहलाता, खिलाता व हर तरह से उनका ध्यान रखता.
इसी सेवा रूपी टोने का असर है कि मैं जीवित हूं. ये कुत्ते खूंखार और जंगली होकर भी मेरे बीस दिन की सेवा नहीं भुला पा रहे हैं परंतु खेद है कि आप प्रजा के पालक होकर भी मेरी बीस वर्षों की स्वामीभक्ति भूल गए और मेरी एक छोटी सी त्रुटि पर इतनी बड़ी सजा सुना दी.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
बहुत अच्छा