हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:fb]
अचानक ही उनके शरीर से रोशनी फूटी, वे देह से निकली आग की लपटों में घिर गये. अपने सदाचार के बल पर अगले ही क्षण वे अपने घर पर थे. वरुथिनी निराश खड़ी रह गयी.

कलि नाम का एक गंधर्व जो वरूथिनी से एकतरफा प्रेम करता था, पर वरूथिनी घास न डालती थी, उसने वरूथिनी को उदास देख अपनी योग माया से जान लिया की वरूथिनी का यह हाल किसी ब्राह्मण के कारण है.

कलि ने वरूथिनी को हासिल करने के लिये ब्राह्मण का भेष धरकर उसके पास पहुंच गया. वरूथिनी ने उसे देखकर ब्राह्मण देव, कृपा करो कहते हुये फिर लिपट गयी. गांधर्व ने ब्राह्मण बन उसके साथ रहना शुरू किया तो वरूथिनी को एक बेटा पैदा हुआ.

सूर्य के समान तेजस्वी यह बालक ‘स्वरोचिष’ नाम से प्रसिद्ध हुआ. स्वरोचिष आयुर्वेद के भारी जानकार और धनुष चलाने में माहिर थे. स्वरोचिष ने विद्याधर इंदीवर की कन्या मनोरमा के शादी की. मनोरमा की दो सुंदर सखियां कलावती और विभावरी शाप के चलते कुष्ठ और क्षय से पीड़ित थीं.

स्वरोचिष ने उन्हें अपनी चमत्कारिक औषधि से रोगमुक्त कर दिया तो उन दोनों के पिताओं ने उनको स्वरोचिष को ही सौंप दिया. साथ में पद्मिपनी विद्या और भूतप्राणियों की बोली बोलने तथा समझने की शक्ति प्रदान की.

दोनों से स्वरोचिष को तीन बेटे हुए. एक बार स्वरोचिष वन विहार करने गए, एक हिरनी ने कहा कि वे उसे गले लगे. आलिंगन करते ही हिरनी अप्सरा बन कर बोली- देवताओं ने मुझे आपकी स्त्री बनाया है आप मुझसे एक ऐसा पुत्र पैदा करें जो समूची धरती का स्वामी हो. स्वरोचिष ने उसकी बात मान उससे एक दिव्य पुत्र पैदा किया.

स्वरोचिष का पुत्र होने से उसका नाम स्वारोचिष मनु नाम रखा गया. इनका समय ही स्वारोचिष मन्वन्तर कहलाता है, जो दूसरा मन्वन्तर है. स्वारोचिष मनु के कुल नौ पुत्र थे, इन्हीं में से किम्पुरुष आदि पुत्र उन दिनों समस्त संसार के राजा बने थे.
स्रोत: मार्कंडेय पुराण

संकलनः सीमा श्रीवास्तव
संपादनः राजन प्रकाश
आप सभी Maa Durga Laxmi Sharnam एप्पस जरूर डाउनलोड कर लें. माँ लक्ष्मी व माँ दुर्गा को समर्पित इस एप्प में दुर्लभ मन्त्र, चालीसा-स्तुति व कथाओं का संग्रह है. प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें या यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें. विनती है कि कृपया एप्प की रेटिंग जरूर कर दें.

ये भी पढ़ें-
जानिये क्यों कोई काम छोटा नहीं होता : हनुमानजी के जीवन की अति प्रेरक कथा
माता सीता ने क्या युद्ध में रावण के वंश के एक असुर का संहार भी किया था
कहीं आप भी तो नहीं करते वही काम जिससे राजा भोज जैसे विद्वान मूर्खराज कह दिए गए- प्रेरक कथा
प्रभु श्रीराम का सम्मान, धर्मसंकट में सेवक श्री हनुमानः हनुमानजी की भक्ति कथा

हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. Facebook Page Like करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा: Please Like Prabhu Sharnam Facebook Page

2 COMMENTS

    • आपके शुभ वचनों के लिए हृदय से कोटि-कोटि आभार.
      आप नियमित पोस्ट के लिए कृपया प्रभु शरणम् से जुड़ें. ज्यादा सरलता से पोस्ट प्राप्त होंगे और हर अपडेट आपको मिलता रहेगा. हिंदुओं के लिए बहुत उपयोगी है. आप एक बार देखिए तो सही. अच्छा न लगे तो डिलिट कर दीजिएगा. हमें विश्वास है कि यह आपको इतना पसंद आएगा कि आपके जीवन का अंग बन जाएगा. प्रभु शरणम् ऐप्प का लिंक? https://goo.gl/tS7auA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here