[sc:fb]
संत ने कहा- जैसे कोई पिता अपने धन से नहीं अपितु योग्य संतान के कारण समृद्ध और सुखी अनुभव करता है वही बात राजा और प्रजा के बीच होनी चाहिए.
यदि किसी पिता की संतान अयोग्य हो तो वह उसके द्वारा जमा किए गए अनंत धन को नष्ट कर देती है और संतान योग्य हो तो सम्मान के साथ पिता के सुख के लिए धन जमा कर सकती है.
प्रजा तो राजा के लिए संतान जैसी होती है. यदि प्रजा प्रसन्न है तो राजा समर्थवान है. तुम जिन पड़ोसी राजाओं से सामर्थ्य में बड़ा होने के लिए अपनी संतान पर जुल्म कर रहे हो वही प्रजा एक दिन विद्रोह कर देगी. तुम्हारे शत्रुओं को बाहर से आने की आवश्यकता कहां होगी.
यह कथा समझाती है कि जिस धन को येन-केन-प्रकारेण धन जमा करने की सनक में हम निरंतर गिरते चले जाते हैं.
सोचिए ईश्वर के सामने क्या मुख दिखाएंगे. आप चाहे जितना भी कमाते हों, उसका एक छोटा सा ही हिस्सा सही लेकिन रखें जरूर परोपकार के लिए, ईश्वर कार्य के लिए.
जमा ही करना है तो प्रभु सुमिरन का धन जमा करिए. इस लोक और उस लोक दोनों में बस वही साथ निभाएगा. वही पार लगाएगा.
संकलन व संपादनः राजन प्रकाश
क्या आपको यह कथा पसंद आई?
ऐसी अनगिनत कथाओं का एक संसार है जहां आप धार्मिक-आध्यात्मिक कथाएं, जीवन को बदलने वाली प्रेरक कथाएं, रामायण-गीता, ज्योतिष और सभी प्रमुख मंत्रों को पढ़ सकते हैं उन मंत्रों के क्या लाभ हैं, उसके बारे में जान सकते हैं.
किसी और के कहने पर विश्वास करने से अच्छा एक बार स्वयं आजमाकर देख लिया जाए. इस लाइन के नीचे प्रभु शरणम् एप्प का लिंक है. उसे क्लिक करके एप्प को देखें फिर निर्णय़ करें. ये एक धार्मिक प्रयास है. एक बार तो इसे देखना ही चाहिए.
पौराणिक कथाएँ, व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र, गीता ज्ञान-अमृत, श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ने के हमारा लोकप्रिय ऐप्प “प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प” डाउनलोड करें.
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
[sc:fb]
ये भी पढ़ें-
श्रीराधाजी का रिश्ता लेकर वृषभानुजी गए थे नंदबाबा के घर?
जानिए विवाह का आठवां वचन क्या है?
यात्रा में शकुन एवं अपशकुन का विचार- प्रचलित ज्योतिषीय मान्यता