[sc:fb]
जो स्वभाव से सज्जन हो, दूसरों के दुख से दुखी होता हो, दूसरे के सुख से आनंदित होता हो, सदा सबके प्रति सम्मान और करूणा का भाव रखता हो, जो सुख और दुख में एकभाव रहता हो- न सुख में बहुत इठलाता हो और न दुख में बहुत घबराता हो उसे देवतुल्य माना जाता है.
शास्त्रों के अनुसार वास्तव में वही संत कहे जाने के योग्य है- भले ही वह गृहस्थ ही हो. उस व्यक्ति पर ही ईश्वर की विशेष कृपा होती है. इस कृपा को प्राप्त करने के लिए जो वैचारिक तप है वही वास्तविक तपस्या है.
महात्माजी ने कितनी बड़ी बात कही. उनकी बात से दो उपदेश हैं, दोनों हमारे काम के.
पहली बात तो जल्दबाजी में किसी के प्रति राय नहीं बना लेनी चाहिए. जैसे सेठ ने महात्माजी के बारे में सोच लिया कि वह धन के प्रभाव में उसे सम्मान दे रहे हैं.
दूसरा, लोगों को जहां भी मौका मिलता है अपनी शेखी बघारने लगते हैं. न जाने कितने पैसे सिगरेट, शराब और अनाप-शनाप चीजों में फूंक देंगे लेकिन जहां किसी और के लिए सोचने की बात आएगी, उनकी आत्मा कांप जाएगी.
किसी सद्कार्य के लिए भी तब ही पैसे निकालेंगे जब उसके साथ नाम-प्रतिष्ठा मिले. अगर ऐसा न होता तो धर्मशालाओं में लगे बल्ब और ट्यूबलाइट पर लोग अपने खानदान का नाम क्यों लिखाते?
ईश्वर धन तो प्रदान कर ही देते हैं, लेकिन सबको उसके सही प्रयोग का अवसर प्रदान नहीं करते. किसी पुण्यकार्य में योगदान करने का अवसर मिले तो उसे सौभाग्य ही समझना चाहिए.
श्रीहरि ही यज्ञ अवतार हैं. दूसरों के लिए किया गया त्याग ही यज्ञ है. इससे ही लक्ष्मीपति श्रीहरि प्रसन्न होते हैं.
त्याग और अपरिचितों के प्रति दया का भाव मनुष्य को विचारों से संत बना देता है. परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं इसलिए इसके धारण करने वाला मान-प्रतिष्ठा से युक्त यशस्वी और संततुल्य आदरणीय हो जाता है.
क्या यह कथा उपयोगी लगी? हर दिन सीखने का है. ऐसी प्रेरक कथाओं के संसार से जुड़े. प्रभु शरणम् एप्प डाउनलोड करें. हमारा फेसबुक पेज लाइक कर लें. लिंक नीचे है.
-राजन प्रकाश
प्रभु शरणम् की सारी कहानियां Android व iOS मोबाइल एप्प पे पब्लिश होती है। इनस्टॉल करने के लिए लिंक को क्लिक करें:
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
हम ऐसी कथाएँ देते रहते हैं. फेसबुक पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा. https://www.facebook.com/PrabhuSharanam कथा पसंद आने पर हमारे फेसबुक पोस्ट से यह कथा जरुर शेयर करें.
धार्मिक चर्चा में भाग लेने के लिए हमारा फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें. https://www.facebook.com/groups/prabhusharnam
ये भी पढ़ें-
किसी को डराने वाले मैसेज भेजे या आपको ऐसा मैसेज मिला है? तो जरूर पढ़ें
आपका आत्मविश्वास किसी कारण हिला है तो इसे पढ़ें, संभव है आत्मविश्वास से भर जाएं आप.
“जरा सा पाप ही तो है, इतना क्या सोचना?”
आप मांसाहार करते हों या न करते हों, इस कथा को एकबार पढ़ें जरूर
भगवान मैं शर्मिंदा हूं, जो प्राप्त है, पर्याप्त है. मुझे और कुछ नहीं मांगना