हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]

सोना धोबिन ने फिर सोचा और उसे बहुत दया आई. वह पतिपरायण तेजस्वी स्त्री थी. उसने कन्या की सहायता के लिए हामी भर दी.

सोना ने कन्या और उसके भाई को कहा कि जाकर विवाह के आयोजन की तैयारी करो. अमावस्या के दिन उन्होंने विवाह का मूहूर्त रखा. सोना के पति अस्वस्थ थे.

जब ब्राह्मण के घर विवाह की तैयारी पूरी हो गई तो सोना जाने को तैयार हुई. उसने बहू से कहा कि जब तक मैं लौटकर नहीं आती, घर में रहो. यदि कोई अपशकुन भी हो जाए तो मेरी प्रतीक्षा करना.

सोना धोबिन ने जैसे ही अपने मांग का सिन्दूर कन्या की मांग में लगाया, उसके पति का देहांत हो गया. सोना को इस बात का पता चल गया लेकिन उसने शादी निर्विघ्न संपन्न कराके ही विदाई ली.

वह यह सोचकर ही बिना जल पीए चली थी कि कहीं रास्ते में पीपल का पेड़ मिलेगा तो उसे भंवरी देकर और उसकी परिक्रमा करके ही जल ग्रहण करेगी.

उस दिन सोमवती अमावस्या थी. ब्राह्मण के घर से मिले पूए-पकवान की जगह उसने ईंट के टुकडों से 108 बार भंवरी देकर 108 बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा की और फिर जल ग्रहण किया.

ऐसा करते ही उसके पति के मुर्दा शरीर में कम्पन होने लगा. उसकी बहु अपने ससुर को फिर से जिंदा देखकर बड़ी प्रसन्न हुई और सास की महिमा सबको बताई.

पीपल के पेड़ में सभी देवों का वास होता है. अत: सोमवती अमावस्या के दिन से शुरू करके जो व्यक्ति हर अमावस्या के दिन भंवरी देता है, उसके सुख और सौभाग्य में वृध्दि होती है.

मान्यता है कि जो स्त्री प्रत्येक अमावस्या को ऐसा नहीं कर पाती, वह भी सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या के दिन 108 वस्तुओं की भंवरी देने के बाद गौरी-गणेश की पूजा करके सोना धोबिन की यह कथा सुनती और दूसरों को सुनाती है उसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here