[sc:fb]
बाधा मुक्ति के लिए शिवपूजा में छोटे-छोटे अचूक विधानः
शिव-पार्वती सर्वसुख प्रदायक हैं. संसार की पीड़ाओं से मुक्ति के लिए शिवजी की आराधना के कुछ सरल उपाय बताए गए हैं.
आइए जानते हैं शिवपुराण कुछ ऐसे ही छोटे और अचूक उपायों के बारे शिवपुराण में भी लिखा है.
ये उपाय इतने सरल हैं कि इन्हें बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है. हर समस्या के समाधान के लिए शिव पुराण में अलग उपाय बताया गया है. ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करने से भक्तों की हर इच्छा पूरी हो सकती है. ये उपाय इस प्रकार हैं-
शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय इस प्रकार हैं.
1. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है.
2. तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है.
3. जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है.
4. गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है.
( ये सारे अन्न भगवान को अर्पण करने के बाद गरीबों में बांट देना चाहिए)
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.