December 7, 2025

सोमवती अमावस्या कथा: सोना धोबन के प्रताप से मिटा एक कन्या का वैधव्य दोष. अखंड सौभाग्य दिलाने वाला है सोमवती अमावस्या व्रत

2013_12_02_06_24_50_shiv14
बेहतर अनुभव और लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।google_play_store_icon
आज सोमवती अमावस्या है. इसे स्त्रियों को अखंड़ सौभाग्य प्रदान करने वाला बताया जाता है. आज शनि जयंती भी है. शनिदेव का वास भी पीपल में है. इसलिए काला वस्त्र धारण करके पीपल की पूजा करें तो शुभ है. सोमवती अमावस्या व्रत कथाः

एक गरीब ब्राह्मण परिवार की लड़की सुन्दर, संस्कारवान एवं गुणवान भी थी लेकिन गरीब होने के कारण और विवाह योग न होने से उसका विवाह नहीं हो पा रहा था.

एक दिन ब्राह्मण के घर एक साधु पधारे. कन्या ने उनकी खूब सेवा की. साधु उसकी सेवा से प्रसन्न हुए. उन्होंने कन्या का भाग्य पढ़ा तो चिंतित हुए. उसको वैधव्य का योग था इसलिए विवाह नहीं होता था.

ब्राह्मण दम्पति ने उनके चरण पकड़ लिए और पूछा कि कन्या आखिर ऐसा क्या करे कि उसके हाथ में विवाह का योग बन जाए. उनकी विनती से साधु दयालु हो गए.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: