हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]
सिंदूर से पुता हुआ शरीर लिए बजरंग बली भगवान श्रीराम के दर्शन करने सीधे उनकी राजसभा में पहुंच गए.
हनुमानजी को देखकर सभी सभासद हंसने लगे. स्वयं भगवान श्रीराम भी मुस्कुरा रहे थे. उन्होंने पूछा- हनुमानजी आपने सारे शरीर पर सिंदूर क्यों पोत रखा है?
हनुमानजी ने भोलेपन में कहा- प्रभु माता के सिर पर चुटकी भर सिंदूर रख लेने से यदि आपकी उम्र बढ़ती है. तो मैंने सोचा कि क्यों न इसे पूरे शरीर पर पोत लिया जाए ताकि आपकी आयु अत्यधिक बढ़ जाए.
प्रभुभक्ति से भरी हनुमानजी की इस वाणी को सुनकर सभी सभासद उनकी वंदना करने लगे.
श्रीराम ने कहा- आज मंगलवार है. जो भी हनुमानजी को आज सिंदूर और तेल लगाएगा उसे मेरी कृपा प्राप्त होगी और उसके सभी मनोरथ पूरे होंगे.
इसीलिए मनोकमना पूरी करने के लिए मंगलवार को हनुमानजी के शरीर सिंदूर में तेल मिलाकर उसका लेप किया जाता है.
संकलन व संपादन- प्रभु शरणम्
Prabhu Sharnam एप्प का लिंक अपने मित्रों से खूब शेयर करें ताकि वे भी ऐसी भक्ति कथाओं का रस ले सकें.