January 28, 2026

श्रीकृष्ण अनुराग कथाः जब माखनचोर आभूषण चोर के आगे झुक गए और उसे दिया प्रतिदिन दर्शन का वचन

माखनचोर-कृष्ण
लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

एक भागवत कथा वाचक ब्राह्मण एक गांव में कथा वांच रहे थे. उस दिन उन्होंने नंदलाल के सौंदर्य, उनके आभूषणों का बड़ा मोहक वर्णन किया. उधर से गुजरता एक चोर भी कथा सुनने बैठ गया था.

उसने जब आभूषणों के बारे में सुना तो उसे लालच आया. उस दिन की कथा समाप्त होने पर पंडितजी को खूब दक्षिणा मिली जिसे गठरी बनाकर वह लिए चले. जरा सुनसान में पहुंचे तो चोर सामने आ गया.

उसने पूछा कि ये श्याम मनोहर कहां रहते हैं. मुझे उनके घर से गहने चुराने हैं. पता बताओ. पंडितजी डर गए. उन्हें अपने सामान का भय हुआ. सो उन्होंने बुद्धि लगाई और कहा कि उनका पता मेरे झोले में लिखा है. यहां अंधेरा है थोड़ा उजाले में चलो तो देखके बताउं.

चोर तैयार हो गया. उसे जल्दी थी. पंडितजी ने और चतुराई की. अपना बोझा उसके सिर पर लाद दिया और ऐसे स्थान पर पहुंचकर रूके जहां लोगों को आवाजाही ज्यादा थी.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  ईश्वर की लीला समझने में चूक तो नहीं कर रहे
Share: