हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[sc:mbo]
शिवजी की पूजा आराधना पर प्रभु शरणम् परिवार की ओर से विद्वानों के मार्गदर्शन में एक विशेष एप्प भी बनाया जा रहा है. उसमें समस्त अभिषेक, पूजन, मंत्र, शिवकृपा प्राप्ति के सलतलम उपाय आदि दिए गए हैं. बहुत सुंदर कार्य हो रहा है. जल्द ही वह आपके समक्ष होगा.
प्रभु शरणम् टीम को मेरी शुभकामनाएं. श्रावण मास सभी शिवभक्तों के लिए मंगलकारी, कष्टहारी और सुख-शांति-समृद्धि प्रदायक हो, बाबा भोलेनाथ से मेरी यही प्रार्थना है. मैं आपको पूरे सावन मास में कुछ विशेष और घर में किए जाने योग्य सरल कार्य बताता रहूंगा.
ऊं नमः शिवाय
संकलन व संपादनः प्रभु शरणम्