October 8, 2025

अंगों के फड़कने से जाने भविष्य के अच्छे-बुरे के संकेत.

हम अक्सर अंगों के फड़कने को लेकर चिंतित हो जाते हैं कि कहीं ये कोई अपशकुन तो नहीं. कहीं इससे किसी कार्य कोई न करने के विषय में ईश्वर कोई संकेत तो नहीं दे रहे. क्या इसमें कोई रहस्य है. ऐसे विचार आना स्वभाविक है.

जब शास्त्रों में कहा गया है कि मानव शरीर ईश्वर द्वारा रची गई सबसे दुर्लभ, सबसे सुंदर और सबसे जटिल संरचना है. जब मनुष्य कोई चीज बनाता है तो उसमें यह व्यवस्था दे देता है कि कोई बाधा आने पर अलार्म बजाकर वह अलर्ट कर दे तो ईश्वर क्यों नहीं करेंगे!

इसी कारण बहुत से प्रश्न दिमाग में उमड़ने लगते हैं कि आखिर क्या संकेत मिल रहे हैं. ईश्वर प्रत्यक्ष रूप से नहीं तो अप्रत्यक्ष रूप से ही क्या बताना चाहते हैं?

shiv ji

  • हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. एक बार ये लिंक क्लिक करके देखें फिर निर्णय करें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है.

    Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


    लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

हम अक्सर अंगों के फड़कने को लेकर चिंतित हो जाते हैं कि कहीं ये कोई अपशकुन तो नहीं. कहीं इससे किसी कार्य कोई न करने के विषय में ईश्वर कोई संकेत तो नहीं दे रहे. क्या इसमें कोई रहस्य है. ऐसे विचार आना स्वभाविक है.

जब शास्त्रों में कहा गया है कि मानव शरीर ईश्वर द्वारा रची गई सबसे दुर्लभ, सबसे सुंदर और सबसे जटिल संरचना है. जब मनुष्य कोई चीज बनाता है तो उसमें यह व्यवस्था दे देता है कि कोई बाधा आने पर अलार्म बजाकर वह अलर्ट कर दे तो ईश्वर क्यों नहीं करेंगे!

इसी कारण बहुत से प्रश्न दिमाग में उमड़ने लगते हैं कि आखिर क्या संकेत मिल रहे हैं. ईश्वर प्रत्यक्ष रूप से नहीं तो अप्रत्यक्ष रूप से ही क्या बताना चाहते हैं? बड़ी जिज्ञासा होती है जानने-समझने की कि आखिर किसी खास अंग के अचानक फड़कने का क्या कारण है.

[irp posts=”6511″ name=”तुरंत बदलेगा भाग्य, हर मनोकामना होगी पूर्ण”]

ज्योतिषशास्त्र में इस विषय पर काफी मंथन हुआ है. ज्योतिष के विद्वान अंगो को फड़कने को लेकर जिस निष्कर्ष पर पहुंचे आइए उसे देखकर समझते हैं कि किसी अंग के फड़कने का क्या संकेत लेना चाहिए.

एक बात स्पष्ट कर दें कि अंगों के फड़कने के प्रभाव और संकेत सबके साथ एक जैसे हों यह आवश्यक नहीं. यह देश, काल से भी प्रभावित होता है. इसके अतिरिक्त शरीर के अंदर की कोई ऐसी व्याधि जिसके बारे में पता नहीं, यदि उसके कारण अंग फड़क रहे हों तो भी ये संकेत सटीक नहीं होगे.

अगले पन्ने पर पढ़िए किस अंग के फड़कने का क्या है अर्थ

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: