देव भगवान भोलेनाथ के शिष्य हैं। इसलिए उनमें भगवान शिव के भी कई गुण हैं। जैसे शनिदेव अत्यंत न्यायप्रिय हैं, थोड़ी सी पूजा से प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन क्रोधी भी हैं, थोड़ी सी भी गलती उन्हें नाराज कर देती है।

इसलिए शनि महाराज के विशेष दिन यानी शनिवार को कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जो उन्हें नाराज कर दे। ऐसा करने से मनुष्य पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ता है। इसे कोई राह नहीं सूझती।

अक्सर शनिवार के दिन छुट्टी होने की वजह से लोग खरीदारी करने निकल जाते हैं। आईए आपको बताते हैं कि शनिवार को ऐसा कौन सी वस्तु है जिसे घर में लाने से शनिदेव के क्रोधित होने का खतरा रहता है।[irp posts=”6255″ name=”शनिपीड़ा से बचाव के तरीके जो शनि प्रदोष पर अचूक सिद्ध होते हैं.”]

ऐसी कौन सी चीजें हैं जो शनिवार को हर्गिज नहीं खरीदनी चाहिए, जानें अगले पेज पर.

  • करीब पांच लाख लोग हर सुबह प्रभु शरणम् ऐप्प जरूर खोलते हैं. कई वर्षों से लाखों लोगों की दैनिक पूजा प्रभु शरणम् से होती है. एक बार लिंक क्लिक कर आप भी जानें, क्यों लाखों लोगों को इतना प्रिय है प्रभु शरणम्…

    Android ऐप्प के लिए यहां क्लिक करें


    लिंक काम न करता हो तो प्लेस्टोर में सर्च करें-PRABHU SHARNAM

शेष अगले पेज पर, नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here