धार्मिक पोस्ट के लिए प्रभु शरणम् का फेसबुक पेज लाईक करें.
[sc:fb]
5. प्रतिदिन काली गाय की सेवा करें. उसे रोटी गुड़ खिलाएं और प्रतिदिन नियम से उसके सिर पर हाथ फेरें. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. गोमाता के आशीर्वाद से संतान सुख की बाधाएं दूर होती हैं.
[irp posts=”6657″ name=”अंक ज्योतिष बताएगा किस तारीख को जन्मे व्यक्ति का कैसा रहेगा जीवन”]
6. संतान की इच्छुक विवाहित स्त्रियों नियमित रूप से पीपल की परिक्रमा करके उसके नीचे दीपक जलाना चाहिए. इससे संतति दोष नष्ट हो जाता है. संतान प्राप्ति में यदि किसी ने बाधा खड़ी है तो वह मिट जाता है. बस रविवार के दिन पीपल की परिक्रमा या उसके नीचे दीपक नहीं जलाना चाहिए.
7. संतान प्राप्ति के लिए भगवान गणेश के बालरुप की प्रतिमा लाकर घर में स्थापित करें. प्रभु को रोज एक लड्डू चढ़ाएं. पूजा के बाद लड्डू का चूरा बनाकर चिड़ियों को खिला दें. बाल गणेश की कृपा से अवश्य संतान सुख प्राप्ति होगी.
[irp posts=”5888″ name=”अपने शरीर के लक्षण से जानें अपनी ग्रह दशा का हाल”]
8. जिस स्त्री को संतान प्राप्ति नहीं होती है, वह आस पड़ोस के दो-तीन वर्ष के बाल बालिकाओं को भगवान कृष्ण मानकर उनकी सेवा करे. उन्हें भोजन कराकर उनका जूठा भोजन ग्रहण करे. इससे संतान सुख की बाधा मिटती है और संतान प्राप्ति शीघ्र होती है.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.