October 8, 2025

श्रीकृष्ण का रूक्मिणीजी से परिहासः अपूर्व सुंदरी रुक्मिणी ने क्यों चुन लिया काला-कलूटा रणछोड़ पति?  

krishna-rukmini-wedding

लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

भगवान श्रीकृष्ण अपनी रानियों से हास-परिहास कर रहे थे. रूक्मिणी जी को भगवान स्वयंवर से भगा लाए थे. उनरे भाई रुक्मी और अन्य राजाओं के साथ युद्ध भी करना पड़ा था.

एक दिन भगवान ने रुक्मिणीजी से कहा- प्रिय! बड़े-बड़े नरपति जो ऐश्वर्य में कुबेर और इंद्र जैसे थे, सुंदरता में कामदेव जैसे थे, बल में भी मुझसे बहुत आगे थे. फिर उन्हें छोड़कर मुझसे विवाह क्यों किया?

रूक्मिणी जी को छेड़ते हुए प्रभु बोले- मैं तो किसी भी प्रकार तुम्हारे योग्य नहीं. मैं तो जरासंध आदि राजाओं से डरकर समुद्र की शरण में आ बसा हूं. मेरे वेष का कोई ठिकाना नहीं है.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: