धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-
[sc:fb]
तुला राशिः
यह सप्ताह मिला जुला रहेगा. राशि से दशम चंद्रमा एवं मंगल की दृष्टि से सप्ताह की शुरुआत तो अच्छी होगी परंतु शत्रु मंगल की दृष्टि से कई सारे उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलेंगे. काम परिश्रम से बनेंगे, सावधानी पूर्वक कार्य करें. काम को लेकर सतर्कता जरूरी है. कोई भी कार्य में नुकसान कर आने की संभावना है. शत्रुओं की तरफ से बाधा उत्पन्न हो सकती है, शत्रु से विशेष सावधानी बरतें. आपके पराक्रम में कमी आएगी. आय में वृद्धि का योग बनेगा. मंगल की दृष्टि से कुछ कार्यों में उतार-चढ़ाव तो रहेगा पर कुछ कार्य बनेंगे भी. कहीं से अचानक कोई आमदनी भी हो सकती है.
पुनः सप्ताह के मध्य में आय में वृद्धि रहेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. धन लाभ होगा. कई कार्य समय से होने की उम्मीद रहेगी पर मंगल आपको तनाव, वाद-विवाद के लिए उसकाएगा. उससे बचना होगा. जल्दीबाजी में कोई कार्य नहीं करें. व्यापार कारोबार के लिए मध्यम समय है, लेन-देन से बचना होगा. सावधानीपूर्वक सतर्कता पूर्वक व्यापार व कारोबार में भागीदारी रखें. लेन-देन बहुत पारदर्शी होना चाहिए नहीं तो पैसा फंसेगा. विद्यार्थियों के लिए समय मध्यम है. अतिरिक्त परिश्रम करें तभी सफल हो पाएंगे. नौकरीपेशा लोग अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर कार्य करेंगे तो अच्छा रहेगा.
[irp posts=”6945″ name=”ऐसे करेंगे शिवलिंग की पूजा तो शीघ्र रीझ जाएंगे शिवजी”]
सप्ताह के अंत में सावधानीपूर्वक काम करें. वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं. चोट-चपेट लग सकता है. यात्रा में सावधानी बरतें. लोगों का सहयोग मिलता रहेगा. मन प्रसन्न रहेगा. सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेगा. जोड़ों में दर्द व पेट में परेशानी होगी. वाहन सावधानी से चलाएं. शिव-पार्वती की पूजा करें. शिवजी को जलाभिषेक ओम नमः शिवाय के साथ करें. शिवमंदिर में रूद्राष्टकम् का पाठ करें. रुद्राष्टकम् प्रभु शरणम् ऐप्प में बिना इंटरनेट के भी शिवमंत्र सेक्शन में देख सकते हैं. इस ऐप्प तो अपने साथ रखें. रूद्राष्टकम् का नियम से पाठ करें, लाभ होगा. प्रभु शरणम् का लिंक यहां नीचे है.
करीब पांच लाख लोग अपनी नित्यपूजा प्रभु शरणम् ऐप्प की सहायता से करते हैं. आप भी जुड़कर लाभ लें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है तो फिर क्यों चूक रहे हैं.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
वृश्चिक राशिः
राशि से नवम चंद्रमा सूर्य मंगल के साथ बैठा हुआ है. इससे सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी. आय में वृद्धि होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कुछ कार्यों में रुकावट आ सकती है. सोचे हुए कार्यों में अकारण विलंब भी हो सकता है. परिश्रम से मेहनत से स्वयं के प्रयास से ही कार्य बनेंगे, किसी अन्य से अपेक्षा ज्यादा न करें. जब आपको जरूरत होगी वह पीछे हट जाएगा. स्वयं परिश्रम करें, सावधानीपूर्वक कार्य करने का समय है. यह समय संभलकर सतर्कता से रहने का है. कर्ज संबंधित मामलों को लेकर चिंतित रहेंगे.
सप्ताह के मध्य में स्थितियां अनुकूल रहेंगी. आय पक्ष, आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. कुछ लोगों से गोपनीयता रखते हुए कार्य करें. ज्यादा अपेक्षा करने से नुकसान हो सकता है. पुराने मामलों, रुके हुए मामलों में सतर्कता जरूरी है, सावधानी के काम करें. परिश्रम से सफलता मिलेगी. जल्दबाजी में कोई कार्य न करें. घर-परिवार को लेकर मन कुछ चिंतित रह सकता है. अपने नज़दीकी संबंधित लोगों से राय-विचार विमर्शकर कोई कार्य करें नहीं तो नुकसान हो सकता है. व्यापार कारोबार में समय मध्यम है. लेन-देन से बचना होगा नहीं तो नुकसान हो सकता है. व्यापार में सतर्कता बहुत आवश्यक है. विद्यार्थियों के लिए समय मध्यम रहेगा, पढ़ाई में बाधा खड़ी हो सकती है. पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. इसे लेकर थोड़ा सजग रहे. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा. व्यस्तता बढ़ेगी, जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. अधिकारियों से तालमेल बैठाकर सावधानीपूर्वक कोई कार्य करें. समय मध्यम रहेगा.
[irp posts=”7012″ name=”हनुमानजी की पूजा कैसे करें, क्या स्त्रियां कर सकती हैं पूजा?”]
सप्ताह के अंत में समय अनुकूल रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आय में वृद्धि होगी. सबका सहयोग प्राप्त होगा. नजदीकी मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. संपर्क बढ़ेगा. संपर्क क्षेत्र से लाभ होगा. वाहन सावधानी से चलाएं, चोट-चपेट की आशंका बन रही है. आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. प्रेम में तनाव होगा. तनाव से बचें, जल्दीबाजी में कोई कार्य न करें. प्रेम में तनाव विवाद का रूप ले सकता है इसलिए धैर्य से विचार कर समस्या का समाधान करें. सरदर्द, जोड़ों में दर्द, पेट में परेशानी, घुटनों में दर्द, रक्त संबंधित परेशानी रहेगी. हनुमद् आराधना करें. आपको प्रतिदिन सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ और बजरंग बाण का पाठ संभव हो तो पांच बार नहीं तो कम से कम एक बार जरूर करना है. इसके अलावा शिवजी को प्रतिदिन जल चढ़ावें. हनुमान चालीसा और बजरंग बाण को आसानी से पढ़ने के लिए प्रभु शरणम् ऐप्प डाउनलोड कर लें. इसके हनुमान शरणम् सेक्शन में हनुमान जी के सारे मंत्र मिल जाएंगे. नीच लिंक से डाउनलोड कर लें. आपको सुविधा रहेगी पूजा-पाठ में.
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
धनु राशिः
धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा. सप्ताह की शुरुआत धीमी गति से होगी. आय में कमी आएगी, आर्थिक पक्ष कमजोर होगा. आर्थिक पक्ष को लेकर मन चिंतित रहेगा. किसी के साथ वाद विवाद की बड़ी आशंका है. आप तनाव, वाद-विवाद से बचें. कई बार कुछ बातों को अनदेखा अनसुना कर देना ही लाभप्रद रखता है. आपका मन अशांत होगा इसलिए प्रयास करें धैर्य धारण की. किसी से अकारण एक शब्द नहीं बोलना है. सबको इग्नोर करना है. कोई भी कार्य परिश्रम से दिक्कत से बनेगा, सावधानीपूर्वक और धैर्य रखकर ही कार्य करें. काम में सतर्कता जरूरी है, जल्दी बाजी में नहीं करें.
पुनः सप्ताह के मध्य से स्थितियों में सुधार होगा. आय में तेजी आएगी. अनुकूल समय रहेगा. जिन कामों में अनावश्यक बाधा-विलंब देखने को मिल रहा था उसकी अड़चनें मिटनी शुरू होंगी. तेजी से कार्य बनेगा. मन प्रसन्न रहेगा. घर-परिवार को लेकर मन चिंतित रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. धनलाभ होगा. आय का कोई नया रास्ता खुल सकता है. व्यापार-कारोबार के लिए समय अनुकूल रहेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों के लिए परिश्रम का समय है. मेहनत करें. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा. नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ेगी, उन्नति होगी. मन प्रसन्न रहेगा.
[irp posts=”7014″ name=”रुद्राक्ष धारण करने के लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप”]
सप्ताह के अंत में समय अनुकूल रहेगा. योजना-परियोजना में सफलता मिलेगी. कार्यों में भागीदारी अच्छी रहेगी. जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ेगा. लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी होगी. परिवार को लेकर चिंताएं दूर होंगी. संतान सुख प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता रहेगी. जीवनसाथी से तनाव हो सकता है. जीवनसाथी से तालमेल बिठाने का प्रयास करें. वाद-विवाद का निपटारा प्रेम से विमर्श करके करें. यदि आप प्रेम संबंधों में हैं तो वहां भी तनाव की आशंका है. आपको संबंधों को निभाने की कुशलता सीखनी चाहिए. धैर्य और छोटी-मोटी बातों की अनदेखी इसके लिए जरूरी है. पेट की परेशानी, त्वचा संबंधित, रक्तचाप से कुछ शारीरिक कष्ट हो सकता है. शिवजी को जल चढ़ावें. श्रीरामस्तुति या विष्णु पंजर स्तोत्र का पाठ करें. यह आपको प्रभु शरणम् के श्रीराम शरणम् और श्रीविष्णु शरणम् सेक्शन में मिल जाएगा. प्रभु शरणम् से इसे आप बिना इंटरनेट के भी पढ़ सकते हैं. इस लिंक से डाउनलोड कर लें. आपके पास यह ऐप्प होना चाहिए. मोबाइल में धर्म-कर्म की चीजें भी रखा करें. नीचे लिंक से डाउनलोड कर लें और मंत्र पाठ करते रहें.
हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.