धार्मिक व प्रेरक कथाओं के लिए प्रभु शरणम् के फेसबुक पेज से जु़ड़े, लिंक-

[sc:fb]
कर्क राशिः

कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा. राशि में गोचर से चंद्रमा है एवं सूर्य मंगल की युति है. इससे सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. मनोनुकूल कार्य होगा. सफलता प्राप्ति होगी. लोगों का सहयोग प्राप्त होगा पर सूर्य और मंगल की युति बहुत आक्रामक भी बनाती है. साधारण बातों पर भी तनातनी के लिए तैयार रहेंगे, इससे संभलें. वाद-विवाद की प्रबल संभावना है और इससे आप परेशानी में आएंगे. किसी के साथ लड़ाई झगड़ा तक हो सकता है. परामर्श है कि बातों को थोड़ा अनसुना करें और क्रोध आने पर शिव-शिव का उच्चारण करके मन को शांत करें. आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा. सभी कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी. नए कार्य करने के अवसर प्राप्त होंगे. आपकी जिम्मेदारी प्रभाव में वृद्धि होगी. लोग आपके काम करने के तरीके से प्रसन्न रहेंगे. हुए कार्यों में गति आएगी, सफलता मिलेगी.

सप्ताह के मध्य में भी स्थितियां अनुकूल रंहेगी. धन लाभ होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. लोगों की सहायता प्राप्त होगी. नाते में रिश्तेदारों के सहयोग से कई कार्य पूर्ण होंगे. धन लाभ होगा एवं आर्थिक पक्ष में तेजी से सुधार होता चला जाएगा. आपकी जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी होगी. अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. रुके हुए कार्यों में गति आएगी. समय साथ देगा. लोगों से संपर्क बढ़ेगा, संपर्क क्षेत्र से लाभ होगा. भागदौड़ के साथ साथ नए कार्य में भागीदारी रहेगी. व्यापार कारोबार में समय अनुकूल रहेगा. जमीन जायदाद प्रॉपर्टी मामलों में सफलता मिलेगी. व्यापार में तेजी आएगी, लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए समय मध्यम रहेगा, परिश्रम करें अतिरिक्त तो ही सफलता मिलेगी. नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए भी समय मध्यम है. नई जिम्मेदारियां सामने आ सकती हैं, परिश्रम करें. अधिकारी वर्ग से तालमेल बैठाकर कार्य करें. समय अनुकूल रहेगा, परिश्रम करते रहें.

[irp posts=”6986″ name=”पंचाक्षर मंत्र ऊँ नमः शिवाय कैसे हुआ सबसे प्रभावशाली शिवमंत्र”]

सप्ताह के अंत में स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी. समय साथ देगा. बंधु-बांधव का सहयोग प्राप्त होगा, प्रभाव में वृद्धि होगी. व्यस्तता रहेगी. पराक्रम में वृद्धि होगी. आप के प्रभाव से कई कार्य बनेंगे, समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. जीवनसाथी के सहयोग से कई कार्य पूर्ण होंगे. परिश्रम करें. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. प्रेम में तनाव उत्पन्न होगा, तनाव से बचें. सरदर्द, जोड़ों में दर्द, रक्तचाप की समस्या, पेट में परेशानी, घुटनों में दर्द, मानसिक तनाव से कुछ शारीरिक कष्ट हो सकता है. वाहन सावधानी से चलाएं, चोट-चपेट की आशंका है. ओम नमः शिवाय का जप करते हुए शिवजी पर जल चढ़ाएं. शिवमंदिर में सोमवार को रूद्राष्टकम् का पाठ करें. प्रभु शरणम् ऐप्प के शिव शंभु शरणम् सेक्शन में शिवजी के सारे मंत्र हैं. वहां से पाठ कर सकते हैं. लिंक ठीक नीचे है.

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

 

सिंह राशिः

सिंह राशि वलों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा. राशि से बारहवें भाव में स्थित चंद्रमा, सूर्य बुध की राशि में स्थिति और राहु के गोचर के कारण सप्ताह की शुरुआत धीमी गति से होगी. आय में कमी आएगी. कोई भी कार्य सरलता से नहीं बनेंगे. जो काम आसानी से पूरे हो सकते थे उसमें भी छोटी-मोटी अड़चनें आती रहेंगी. कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जल्दबाजी में कोई कार्य न करें, नुकसान हो सकता है. वाद-विवाद, तनाव से बचें, भागदौड़ से बचें. चोट-चपेट से बचें. किसी प्रकार के अपयश बदनामी की आशंका भी है. इसलिए लोगों के साथ बातचीत में बहुत सतर्क-सावधान रहें. मान सम्मान में कमी आएगी.

सप्ताह के मध्य में स्थितियां अनुकूल हो जाएंगी. आय में वृद्धि होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, धन लाभ होगा. कार्यों की अड़चनें दूर होगी. समस्याएं कम होंगी. संतान को लेकर मन चिंतित हो सकता है. संतान से जुड़े किसी काम में भागदौड़ परेशानी हो सकती है. शत्रुओं से सावधानी बरतें नहीं तो नुकसान करा सकते हैं. लोगों पर विश्वास ज्यादा न करें, स्वयं मेहनत करें. परिश्रम करें, लाभ होगा. सफलता मिलेगी. व्यापार-कारोबार के लिए समय अनुकूल रहेगा. कारोबार में वृद्धि होगी, लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है, सफलता मिलेगी. परिश्रम करते रहें. नौकरीपेशा लोगों के लिए सतर्कता से काम करने का समय है. अधिकारी वर्ग आपके क्रिया-कलाप से नाराज हो सकते हैं इसलिए थोड़ा सावधानी से कार्य करें.

[irp posts=”7028″ name=”लडडू गोपाल जी की सेवा में ध्यान रखें ये बातें”]

सप्ताह का अंत अनुकूल रहेगा. घर परिवार में सुख शांति समृद्धि रहेगी, लाभ होगा. सभी का सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा. काम भी बनेंगे. जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा. प्रेम में तनाव की आशंका है. वाद विवाद से बचने का प्रयास करें. सरदर्द, जोड़ों में दर्द, आंखों में परेशानी, रक्तचाप, शुगर संबंधित परेशानी, पेट में परेशानी से कुछ शारीरिक कष्ट हो सकता है. प्रतिदिन शिव-पार्वतीजी का पूजन करें. शिव पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ करें. प्रभु शरणम् ऐप्प के शिवशंभु मंत्र सेक्शन में है. सूर्य को जल भी देना है. तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें थोड़ा गुड़, लालफूल और रक्तचंदन डाल लें. यदि यह सब नहीं उपलब्ध है तो कुमकुम या रोली आसानी से मिल जाती है. उसे ही जल में मिला लें. रूद्राष्टकम एवं अन्य मंत्र आपको प्रभु शरणम् में आसानी से ऑफलाइन मिल जाएंगे.  लिंक नीचे है. इसे क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

हिंदू धर्म से जुड़ी सभी शास्त्र आधारित जानकारियों के लिए प्रभु शरणम् से जुड़ें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है. Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

 

कन्या राशिः

कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा. राशि से ग्यारहवें भाव में स्थित चंद्रमा एवं बृहस्पति का गोचर होने से सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी. आय में वृद्धि होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, धन लाभ होगा. सबका सहयोग प्राप्त होगा. जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, भागदौड़ रहेगी. अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. घर परिवार में सुख शांति समृद्धि रहेगी. नए-नए कार्य करने के अवसर प्राप्त होंगे. आपके प्रभाव में वृद्धि होगी, संपर्क बढ़ेगा. संपर्क क्षेत्र से लाभ होगा.

सप्ताह के मध्य में समय मध्यम रहेगा. आय में कमी आएगी. धन संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. कर्ज लेना पड़ सकता है. परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आय में आ रही बाधा को लेकर मन चिंतित रहेगा. धैर्य रखकर कार्य करें. तनाव से बचें. व्यापार कारोबार के लिए समय अनुकूल रहेगा, कारोबार में वृद्धि होगी, लाभ होगा. यात्रा पर जाना पड़ सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय मध्यम है, परिश्रम करें सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए समय अनुकूल है. अधिकारी वर्ग आपके क्रियाकलाप से खुश रहेंगे, जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. अपने कार्यों को लेकर टालमटोल का रवैया तत्काल छोड़ें अन्यथा जल्द ही परेशानी में आ सकते हैं. अधिकारी वर्ग के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करें.

[irp posts=”6932″ name=”सपने में शिव जी दिख जाएं तो क्या अर्थ लगाएं?”]

सप्ताह के अंत में स्थितियां अनुकूल रहेंगी. समय आपके पक्ष में रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. संपर्क बढ़ेगा. भाई बंधुओं का सहयोग प्राप्त होगा. घर परिवार की जिम्मेदारियों में सफलता प्राप्त होगी. धन की कुछ समस्या आ सकती है इसलिए फिजूलखर्ची और दिखावे के लिए किए जाने वाले खर्चे से बचना होगा. गणेशजी के साथ-साथ शिव पार्वतीजी का पूजन करें. सरदर्द, जोड़ों में दर्द, पेट में परेशानी, शुगर संबंधित समस्याएं चोट-चपेट की संभावना भी है. शिव पार्वती का पूजन करें. संकटनाशन गणपति स्तोत्र का पाठ करें. प्रभु शरणम् के गणेश शरणम् में यह स्तोत्र है. वहां से पाठ कर सकते हैं. लिंक ठीक नीचे है.

करीब पांच लाख लोग अपनी नित्यपूजा प्रभु शरणम् ऐप्प की सहायता से करते हैं. आप भी जुड़कर लाभ लें. सर्वश्रेष्ठ हिंदू ऐप्प प्रभु शरणम् फ्री है तो फिर क्यों चूक रहे हैं.
Android मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

 

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here