हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]
उनकी ही कृपा-प्रसाद से अथाह समुद्र को श्रीराम ने अनायास ही पार कर लिया. पृथ्वी पर रामेश्वर सर्वथा भोग और मोक्ष के प्रदाता हैं तथा अपने भक्तों की सभी कामनाओं को पूरा करते हैं.
जो मनुष्य परम गंगाजल से रामेश्वर ज्योतर्लिंग का अभिषेक करता है वह जीवन मुक्त हो जाता है. वह इस संसार में देवदुर्लभ सम्पूर्ण भोगों का उपभोग करने के बाद उस ज्ञान को प्राप्त कर अन्त में कैवल्य (मोक्ष) को प्राप्त कर लेता है.
रामेश्वर तीर्थ हिंदूधर्म के चारधामों में है. इस तीर्थ से जुड़ी एक हनुमान जी की प्रचलित कथा है, जो कल ऐप्प में प्रकाशित हो चुकी है.
अगले भाग में हम वह कथा भी लाएंगे.
लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
कहानी पसंद आई तो हमारा फेसबुक पेज https://www.facebook.com/PrabhuSharanam जरूर लाइक करें. हम ऐसी कहानियां देते रहते हैं. पेज लाइक करने से ये कहानियां आप तक हमेशा पहुंचती रहेंगी और आपका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा. [fblike]
प्रभु शरणम्