January 29, 2026

रामेश्वर ज्योतिर्लिंगः भगवान श्रीराम ने महादेव को प्रसन्न कर मांगा था रावण पर विजय का वरदान

rameshvaram jyotirlinga
लेटेस्ट कथाओं के लिए प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करें।
Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

ज्योतिर्लिंगों की कथा की शृंखला में आज मैं आपको रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की कथा सुनाता हूं. चार धामों में से एक रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की शिव महापुराण में जो कथा आती है वह आपसे कहता हूं.

भगवान श्रीराम लंका विजय के लिए सुग्रीव की अठारह पद्म वानरी सेना लेकर समुद्रतट पर आ गए. अथाह और अनंत सागर को देखकर सेना का मनोबल गिरने लगा कि आखिर वह इसे पार कैसे करे.

प्रभु श्रीराम हनुमानजी आदि के साथ विचार-विमर्श करने लगे कि रावण पर विजय के लिए समुद्र लांघकर लंका पहुंचना होगा लेकिन समुद्र लांघने का काम कैसे हो?

इसी चिन्तन के दौरान श्रीराम को प्यास लगी तो उन्होंने पीने के लिए जल माँगा. वानरों ने पीने योग्य मीठा जल लाकर श्रीराम को दिया और प्रभु ने जल प्रसन्नतापूर्वक ले लिया.

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

See also  अप्सरा पुंचिकस्थला को वानरी होने का शाप, अंजना रूप में बनीं हनुमान की माताः हनुमान अवतार कथा
Share: