हमारा फेसबुक पेज लाईक करें.[fblike]
इस प्रक्रिया में हनुमानजी को काफ़ी देरी लग गई. इधर ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि बुधवार के दिन शिवलिंग की स्थापना का अत्यन्त उत्तम मुहूर्त निर्धारित था.
मुहूर्त के बीत जाने की आशंका से तथा समय पर लिंग लेकर हनुमानजी के न पहुंचने के कारण ऋषियों ने मुहूर्त के अनुसार श्रीराम से लिंग-स्थापना करने की प्रार्थना की.
पुण्यकाल का विचार करते हुए ऋषियों ने माता जानकी द्वारा विधिपूर्वक बालू का ही लिंग बनाकर उसकी स्थापना करा दी. लौटने पर हनुमानजी ने देखा कि शिवलिंग स्थापना हो चुकी है.
उन्हें बड़ा कष्ट हुआ. वह श्रीराम के चरणों में गिर पड़े और पूछा कि उनसे ऐसी क्या त्रुटि हुई जो प्रभु ने उनकी भक्ति और श्रम की लाज न रखी. भगवान श्रीराम ने हनुमानजी को शिवलिंग स्थापना का कारण समझाया.
फिर भी हनुमान जी को पूर्ण सन्तुष्टि नहीं हुई. भक्तवत्सल प्रभु ने कहा- हनुमानजी आप शिवलिंग को उखाड़ दीजिए. फिर मैं आपके द्वारा लाए शिवलिंग को उसके स्थान पर स्थापित कर देता हूँ.
शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.
Yeh pauranik kathaye padhkar muje ku6 na ku6 naya janne ko mil raha he aur muje umeed he age bhi aisi unsuni kathaye Prabhu Sharnam ke madhyam se janne ko milei……..
ravan k vad k piche kou bada eahasya h asa ku6 h agar isko vistar se samja sake to badi meherbani hogi