October 8, 2025

समय से पूर्व पके फल में न तो स्वाद होता है, न स्वास्थ्यः एक प्रेरक कथा

अब आप बिना इन्टरनेट के व्रत त्यौहार की कथाएँ, चालीसा संग्रह, भजन व मंत्र , श्रीराम शलाका प्रशनावली, व्रत त्यौहार कैलेंडर इत्यादि पढ़ तथा उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए डाउनलोड करें प्रभु शरणम् मोबाइल ऐप्प.

Android मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें
iOS मोबाइल ऐप्प के लिए क्लिक करें

आचार्य द्रोण से पांडव और कौरव दोनों ही शस्त्र और शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त कर रहे थे. अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर बनने की बड़ी लालसा थी. द्रोणाचार्य को परशुराम ने शब्दबेधी बाण चलाने की कला सिखाई थी.

शब्दबेधी बाण को आंख पर पट्टी बांधकर या बिना लक्ष्य को देखे सिर्फ उसकी ध्वनि सुनकर साधा जा सकता है. अर्जुन गुरुदेव स रोज शब्दबेधी बाण चलाना सिखाने का हठ करते, और द्रोण यह कहकर टालते कि अभी तुम्हारी तैयारी नहीं है.

अर्जुन का हठ बढ़ता जाता था. हारकर द्रोण ने अर्जुन को शब्दबेधी बाण सिखाने का तय किया. उससे पहले उन्होंने अर्जुन की परीक्षा ली. अर्जुन जब रात्रि भोजन कर रहे थे तो गुरू ने दीपक बुझा दिए.

अर्जुन ने अंधेरे में भी बिना एक दाना जमीन पर गिराए भोजन किया. भोजन के बाद द्रोण ने अर्जुन से पूछा- तुम्हें भोजन में परेशानी तो नहीं हुई?

शेष अगले पेज पर. नीचे पेज नंबर पर क्लिक करें.

Share: